Site icon Revoi.in

पीयूष गोयल बोले – पूरी तरह से पटरी पर लौट आई है भारतीय अर्थव्यवस्था

Social Share

नई दिल्ली, 12 नवंबर। वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि संकेतकों से स्‍पष्‍ट है कि भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था पूरी तरह पटरी पर लौट आई है। उन्होंने एक समाचार चैनल टाइम्स नाऊ के कार्यक्रम में भागीदारी के दौरान यह बात कही।

जीएसटी संग्रह 1.30 लाख करोड़, सेवा खरीद प्रबंधन इंडेक्स भी दशक के सर्वोच्‍च स्‍तर पर

पीयूष गोयल ने कहा कि वस्‍तु और सेवाकर (जीएसटी) संग्रह 1.30 लाख करोड़ हो गया है और सेवा खरीद प्रबंधन सूचकांक दशक के सर्वोच्‍च स्‍तर पर है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी ने भारत को अगले 25 वर्षों के लिए तैयारी का बड़ा अवसर दिया है। लॉकडाउन ने महामारी से निबटने की क्षमता तेजी से बढ़ाने का अवसर दिया, जो किसी और देश के लिए संभव नहीं हो सका।

आत्‍मनिर्भर भारत अभियान विश्‍व से जुड़ने का मिशन

आत्‍मनिर्भर भारत अभियान के बारे में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह आयात पर रोक लगाने का माध्‍यम नहीं, बल्कि सकारात्‍मक शक्ति के साथ पूरे विश्‍व से जुड़ने का मिशन है। यह एक ऐसा समग्र कार्यक्रम है, जिसका लक्ष्‍य देश के 130 करोड़ लोगों का हित और भविष्‍य के लिए क्षमता निर्माण है। उन्होंने कहा कि भारत का विश्‍वास बहुपक्षीय, मुक्‍त और स्‍वतंत्र व्‍यापार में है।