Site icon Revoi.in

पीयूष गोयल ने मुंबई में की घोषणा – UAE में ‘भारत पार्क’ स्थापित करने की योजना  

Social Share

मुंबई, 7 जनवरी। केंद्रीय कपड़ा और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत सरकार की संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में ‘भारत पार्क’ स्थापित करने की योजना है, जिसमें भारतीय टेक्सटाइल उत्पादों के शोरूम और वेयरहाउस होंगे। ‘भारत पार्क’ में अन्य देश भारतीय उत्पादों की खरीदारी कर सकेंगे, जिससे देश के निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने यहां सिंथेटिक और रेयान टेक्सटाइल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (SRTEPC) के निर्यात अवार्ड समारोह को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।

पीयूष गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि मैन मेड फाइबर (एमएमएफ) टेक्सटाइल्स का भविष्य उज्ज्वल है। मुक्त व्यापार करार (एफटीए) के संबंध में उन्होंने कहा कि भारत के जापान, ऑस्ट्रेलिया, यूएई, कोरिया आदि के साथ करार हुए हैं, लेकिन इनका उपयोग अभी भारत में बहुत कम है।

MMF टेक्सटाइल्स पर एक GST दर जरूरी

समारोह में SRTEPC के चेयरमैन भद्रेश दोढ़िया ने कहा, ‘चालू वित्त वर्ष 23-24 में एमएमएफ टेक्सटाइल्स का निर्यात 6 अरब डॉलर और टेक्निकल टेक्सटाइल्स का निर्यात 3 अरब डॉलर होने की संभावना है। 2030 तक में एमएमएफ टेक्सटाइल्स का निर्यात लक्ष्य 11 अरब डॉलर का और टेक्निकल टेक्सटाइल्स का 10 अरब डॉलर का है। यह निर्यात लक्ष्य हासिल होने के बारे में हम आशावादी हैं।’

उन्होंने कहा कि उद्योग जीएसटी के तहत इनवर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर की समस्या से जूझ रहा है क्योंकि फाइबर पर जीएसटी 18%, यार्न पर 12% और कपड़े पर 5% है। इससे उत्पादकों के पास इनपुट टैक्स क्रेडिट का भराव होने से उनकी लागत बढ़ जाती है। इसलिए सरकार को एमएमएफ टेक्सटाइल प्रोडक्ट के संपूर्ण वैल्यू चैन के लिए जीएसटी की एक ही दर रखनी चाहिए।

55 निर्यात अवार्ड वितरित

एसआरटीईपीसी ने 2022-23 वर्ष के लिए 55 निर्यात अवार्ड वितरित किए। अवार्ड विजेता कम्पनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, ग्रासिम, वर्धमान, आरएसडब्ल्यूएम, दोढ़ीया सिंथेटिक्स, बांसवाड़ा सिंटेक्स, डी’डेकोर आदि शामिल थीं। लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड राकेश मेहरा को और वूमेन एंटरप्रेन्योर अवार्ड नेहा झुनझुनवाला को प्रदान किया गया।

SRTEPC अब MATEXIL के रूप में जानी जाएगी

इस बीच SRTEPC अब मैन मेड एंड टेक्निकल टेक्सटाइल्स एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (MATEXIL) के रूप में जानी जाएगी। अवार्ड समारोह में टेक्सटाइल कमिश्नर रूप राशि, काउंसिल के उपाध्यक्ष शालीन तोशनीवाल और कपड़ा निर्यातक मौजूद थे।