Site icon hindi.revoi.in

छत्तीसगढ़ : कवर्धा में मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटा, 18 बैगा आदिवासियों की मौत

Social Share

कवर्धा (छत्तीसगढ़), 20 मई। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ, जब कवर्धा में एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर 20 फीट गड्ढे में पलट गया और तेंदूपत्ता तोड़कर लौट रहे 18 बैगा आदिवासियों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में कई अन्य श्रमिक बुरी तरह जख्मी हो गए। वाहन में कुल 25 लोग सवार थे। ये सभी लोग सेम्हारा गांव के रहने वाले थे।

मृतकों में 17 महिलाएं शामिल

कवर्धा के एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि पिकअप वाहन में कुल 25 लोग सवार थे। हादसे में कुल 18 लोगों की मौत हुई है। 13 लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि पांच घायल लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में 17 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं।

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जताया शोक

इस बीच छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने हादसे पर दुख व्यक्त किया और पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने कहा, ‘कवर्धा में मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी पलटने से 18 लोगों की मौत की खबर बेहद दर्दनाक है। मेरी संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इसमें अपने प्रियजनों को खोया है। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने में लगा हुआ है।’

पुलिस के अनुसार यह हादसा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाहपानी गांव के करीब हुआ। ग्रामीण तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे और जब वे एक पिकअप वाहन में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे, तभी बाहपानी गांव के करीब वाहन एक खाई में गिर गया, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया तथा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Exit mobile version