नई दिल्ली, 6 मई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने शनिवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम की दूधिया रोशनी ने जानदार अर्धशतकीय पारी (55 रन, 46 गेंद, पांच चौके) खेलने के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इतिहास में सात हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज के रूप में जश्न का पक्का इंतजाम कर दिया था। लेकिन फिल साल्ट (87 रन, 45 गेंद, छह छक्के, आठ चौके) ने कोहली की रंगत फीकी कर दी और दिल्ली कैपिटल्स ने 20 गेंदों के रहते आरसीबी को सात विकेट से हराकर प्लेऑफ में प्रवेश की हल्की आस कायम रखी।
.@DelhiCapitals emerge victorious in tonight's second game against #RCB 👊#DC win by 7 wickets to record their 4️⃣th win of the season 💪
Scorecard: https://t.co/8WjagffEQP#TATAIPL | #DCvRCB pic.twitter.com/6CXuhyS1Ig
— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2023
साल्ट की 3 अर्धशतकीय भागीदारियों से दिल्ली की राह हुई आसान
आरसीबी ने मौजूदा सत्र के 50वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट, महिपाल लोमरोर (नाबाद 54 रन, 29 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) व फाफ डु प्लेसी (45 रन, 32 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) की आक्रामक पारियों से चार विकेट पर 181 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने फिल साल्ट की तीन अर्धशतकीय भागीदारियों की मदद से 16.4 ओवरों में तीन विकेट पर ही 187 रन बना लिए।
Phil Salt's dominating 87(45) innings helped @DelhiCapitals record a 7 wickets win over #RCB 🙌
This innings helped him bag the Player of the Match award 👏 #TATAIPL | #DCvRCB pic.twitter.com/nlht71yGMi
— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2023
दिल्ली कैपिटल्स की पारी में अंग्रेज बल्लेबाज साल्ट व कप्तान डेविड वॉर्नर (22 रन, 14 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने 31 गेंदों पर 60 रन जोड़कर तेज शुरुआत दी। वॉर्नर के लौटने के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ साल्ट ने मिचेल मार्श (22 रन, 17 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) के साथ मिलकर 32 गेंदों पर 59 रन जोडकर स्कोर 119 तक पहुंचाया।
अंत में साल्ट व रिली रूसो (नाबाद 35 रन, 22 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) के बीच 30 गेंदों पर 52 रनों की लगातार तीसरी तूफानी भागीदारी से स्कोर 16वें ओवर में ही 171 तक पहुंच गया। हालांकि लक्ष्य से तनिक पहले फिल साल्ट को कर्ण शर्मा ने बोल्ड मार दिया। लेकिन रूसो व अक्षर पटेल (नाबाद आठ रन, तीन गेंद, एक छक्का) ने दल की आसान जीत को अंतिम स्पर्श दे दिया।
कोहली आईपीएल में 7 हजार रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने
इसके पूर्व आरसीबी की पारी में कोहली आकर्षण के मुख्य केंद्र में रहे, जो अर्धशतकीय पारी के बीच आईपीएल इतिहास में सात हजार रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने फाफ डु प्लेसी के साथ पहले विकेट के लिए 82 और महिपाल लोमरोर के साथ तीसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी से आरसीबी को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया था।। दिल्ली की ओर से मिचेल मार्श सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 21 रन देकर दो विकेट चटकाए।
7⃣0⃣0⃣0⃣ 𝗜𝗣𝗟 𝗥𝗨𝗡𝗦 𝗙𝗢𝗥 𝗞𝗜𝗡𝗚 𝗞𝗢𝗛𝗟𝗜! 👑@imVkohli becomes the first batter to surpass this milestone in IPL 🫡
TAKE. A. BOW 👏#TATAIPL | #DCvRCB | @RCBTweets pic.twitter.com/VP4dMvLTwY
— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2023
दिल्ली कैपिटल्स पहली बार एक पायदान उछलकर नौवें स्थान पर पहुंचा
दिल्ली कैपिटल्स ने इस जीत के साथ ही गत 15 अप्रैल को बेंगलुरु में आरसीबी के हाथों 23 रनों से मिली शिकस्त का हिसाब बराबर कर दिया। दिल्ली के 10 मैचों में चौथी जीत के साथ अब आठ अंक हो गए हैं और वह मौजूदा सत्र में पहली बार एक पायदान की छलांग लगाकर सनराइजर्स हैदराबाद (छह अंक) के ऊपर नौवें स्थान पर आ गया है। वहीं आरसीबी को 10 मैचों में पांचवीं पराजय झेलनी पड़ी और वह 10 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।
रविवार के मैच : गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स (अहमदाबाद, अपराह्न 3.30 बजे), राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (जयपुर, शाम 7.30 बजे)।