Site icon hindi.revoi.in

फाइजर का दावा : कोरोना के इलाज में एंटीवायरल गोली  90 प्रतिशत प्रभावी

Social Share

नई दिल्ली, 5 नवंबर। दुनिया की सबसे बड़ी दवा निर्माता कम्पनियों में एक फाइजर इंक ने दावा किया है कि कोविड-19 के इलाज में उसकी प्रायोगिक एंटीवायरल गोली (पिल) 90 फीसदी प्रभावी है।

ब्रिटेन ने मर्क एंड कम्पनी की गोली को दी है मंजूरी

अमेरिकी कम्पनी ने यह दावा ऐसे समय किया है, जब यूनाइटेड किंगडम ने कोविड-19 के इलाज के लिए एक अन्य दवा कम्पनी मर्क द्वारा निर्मित एक एंटीवायरल पिल को एक दिन पहले ही मंजूरी प्रदान की है। मर्क की प्रतिस्पर्धी कम्पनी फाइजर ने शुक्रवार को दावा किया कि संक्रामक रोग के लिए इसकी प्रायोगिक एंटीवायरल गोली ने उच्च जोखिम वाले वयस्कों में अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु दर में लगभग 90 फीसदी की कटौती की है।

इसके साथ ही फाइजर अन्य कम्पनियों के साथ कोरोना वायरस के इलाज के लिए उपयोग में आसान दवा लाने की दौड़ में शामिल हो गया, जो वर्तमान में केवल टीकाकरण के माध्यम से रोकथाम पर निर्भर है। मौजूदा समय अमेरिका में उपयोग किए जाने वाले सभी कोविड-19 उपचारों के लिए आईवी या इंजेक्शन की आवश्यकता होती है।

प्रतिस्पर्धी मर्क की कोविड-19 गोली पहले से ही मजबूत प्रारंभिक परिणाम दिखाने के बाद खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) में समीक्षा के अधीन है। ब्रिटेन गुरुवार को इसे मंजूरी प्रदान करने वाला पहला देश बन गया।

एफडीए की स्वीकृति मिलने पर पैक्सलोविड के नाम से बिकेगी दवा

फाइजर के मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. मिकेल डोल्स्टन ने ने कहा कि कम्पनी एफडीए और अंतरराष्ट्रीय नियामकों से जल्द से जल्द इसकी गोली को अधिकृत करने के लिए कहेगी क्योंकि स्वतंत्र विशेषज्ञों ने इसके परिणामों की ताकत के आधार पर कम्पनी के अध्ययन को रोकने की सिफारिश की थी।

कम्पनी का कहना है कि फाइजर के आवेदन के बाद एफडीए हफ्तों या महीनों के भीतर निर्णय ले सकता है। स्वीकृति मिलने पर कम्पनी की ओर से पैक्सलोविड (Paxlovid) ब्रांड नाम के तहत दवा बेचे जाने की संभावना है।

Exit mobile version