Site icon hindi.revoi.in

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी का तेल कम्पनियों से तेल के दाम कम करने का आग्रह

Social Share

नई दिल्ली, 22 जनवरी। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने तेल कम्पनियों से तेल के दाम कम करने का आग्रह किया है। रविवार को यहां एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, मैं तेल कम्पनियों से अनुरोध करता हूं कि यदि अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतें नियंत्रण में हैं और तेल कम्पनियों की अंडर-रिकवरी बंद हो गई है तो वे भारत में भी तेल की कीमतें कम करें।’

कुछ राज्य सरकारों पर भी साधा निशाना

हरदीप पुरी ने उन राज्य सरकारों पर भी निशाना साधा, जहां केंद्र द्वारा उत्पाद शुल्क घटाने के बावजूद तेल की कीमतों में कटौती नहीं की गई है। उन्होंने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय मूल्य वृद्धि के बावजूद हम तेल की कीमतों का प्रबंधन कर सके क्योंकि केंद्र ने नवम्बर, 2021 और मई, 2022 में उत्पाद शुल्क घटा दिया। कुछ राज्य सरकारों ने इसके बावजूद वैट कम नहीं किया और वहां भी अब भी तेल की कीमतें अधिक हैं।’

इससे पहले दिन में वाराणसी में आयोजित सीएनजी बोट रैली के दौरान पुरी ने कहा था कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऊर्जा उपभोक्ता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत घरेलू तेल और गैस की खोज को आगे बढ़ा रहा है, अपने आयात आधार में विविधता ला रहा है, वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों में परिवर्तित हो रहा है, और ऊर्जा सुरक्षा के मार्ग के रूप में गैस और हरित हाइड्रोजन का उपयोग कर रहा है।

Exit mobile version