Site icon hindi.revoi.in

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी बोले – अब हर नए-पुराने एलपीजी सिलेंडर पर लगेगा क्यू आर कोड

Social Share

नई दिल्ली, 17 नवम्बर। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एलपीजी सिलेंडर में क्यू आर कोड लगाने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि इस सिस्टम से गैस में हो रही चोरी को रोका जा सकता है।

हरदीप पुरी ने इस पर अधिकारियों से चर्चा करते हुए एक वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है, जहां वह इसकी खूबियों के बारे में बताते नजर आ रहे है। पुरी का यह वीडियो अब खूब वायरल भी हो रहा है।

क्यूआर कोड से रोकी जा सकेगी गैस की चोरी

World LPG Week 2022 के मौके पर हरदीप सिंह पुरी ने जानकारी देते हुए कहा कि अब से हर एलपीजी गैस सिलेंडर पर क्यू आर कोड लगेगा। इस क्यू आर कोड के जरिए अब गैस की चोरी को रोका जा सकता है। यही नहीं, इससे हर सिलेंडर को भी इससे आसानी से ट्रैक किया जा सकता है।

हरदीप सिंह पुरी ने जो वीडियो जारी किया है, उसमें वह इसके बारे में जानकारी लेते हुए दिखाई दिए हैं। उन्होंने वीडियो में इसके कुछ खूबियों के बारे में भी बोला है। लोग अक्सर इस बात की शिकायत करते हैं कि उनके सिलेंडर में एक या दो किलो गैस कम रहती है, ऐसे में लोगों की यह शिकायत भी दूर हो जाएगी।

3 माह के भीतर इस कार्य को पूरा करने की योजना

बताया जा रहा है कि देश के हर गैस सिलेंडर में जल्द ही क्यू आर कोड लगाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार, तीन महीने के भीतर इस काम को पूरा करने की योजना बनाई जा रही है। ऐसे में जो नए सिलेंडर होंगे, उसमें क्यू आर कोड के मेटल स्टीकर को वेल्डिंग किया जाएगा। वहीं पुराने सिलेंडर पर इस क्यू आर कोड को चिपकाया जाएगा। क्यू आर कोड का फायदा यह होगा कि सिलेंडर के बनने से लेकर ग्राहक के पास पहुंचने तक पूरी जानकारी आसानी से मिल जाएगी।

Exit mobile version