Site icon hindi.revoi.in

Petrol-Diesel Price: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के रेट्स, यहां करें चेक

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 5 मई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 110 डालर प्रति बैरल पहुंचने के बावजूद देश में गुरुवार को भी ईंधन की कीमतों में टिकाव बना रहा। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 29वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है।

सार्वजनिक क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के अनुसार आज दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 104.77 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।

यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में घट-बढ़ जारी है। अंतरराष्ट्रीय लंदन ब्रेंट क्रूड आज 0.54 प्रतिशत चढ़कर 110.74 डालर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 108.21 डालर प्रति बैरल की कीमत पर कारोबार कर रहा है।

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 137 दिन की स्थिरता के बाद गत 22 मार्च से बढ़नी शुरू हुई थीं। कंपनियों ने 39 दिन में 14 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की। इस दौरान इनके दामों में करीब 10 रुपये प्रति लीटर की तेजी आयी है। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की प्रतिदिन समीक्षा की जाती है।

देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:

महानगर…………पेट्रोल………….डीजल (रुपए प्रति लीटर)
दिल्ली…………..105.41……..96.67
कोलकाता ……115.12……….99.83
मुंबई …………..120.51……..104.77
चेन्नई……………110.85……..100.94

Exit mobile version