चंडीगढ़, 11 जून। पंजाब में पेट्रोल 92 पैसे और डीजल 88 पैसे महंगा हो गया है। टैक्सेशन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया है। एक और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी और पेट्रोलियम कम्पनियों ने पेट्रोल डीजल की कीमतों को कम करने का संकेत दिए हैं और दूसरी और पंजाब सरकार ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा कर दिया है। राज्य सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल पर लगभग एक रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। बढ़ी हुई कीमतें रात 12 बजे से लागू होगी।
करीब 1.8 फीसद की बढ़ोतरी हुई
राज्य सरकार ने पेट्रोल वैट दर में करीब 1.8 फीसद की बढ़ोतरी की है। इससे पेट्रोल प्रति लीटर 92 पैसे महंगा हो गया। जबकि डीजल वैट दर में 1.13 फीसद बढ़ोतरी होने से यह 90 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। इस दर में 10 फीसद सरचार्ज भी शामिल है। इस बीच अगर पेट्रोलियम कंपनियां आने वाले दिनों में कीमतें कम करती है तो इस का फायदा पंजाब के लोगों को इतना नहीं मिलेगा।
चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.19 पैसे के हिसाब से मिल रहा
राज्य सरकार की ओर से वैट में बढ़ोतरी किए जाने के बाद पंजाब में जहां पेट्रोल पहले 98.3 रुपए मिलता था, अब वह बढ़कर 98.95 रुपए हो गया है। जबकि 88.35 रुपए में मिलने वाले डीजल की कीमत 89.25 रुपए हो गई है। हरियाणा में इस समय में पेट्रोल की कीमत 97.82 पैसे और डीजल की कीमत 90.53 पैसे है। वहीं चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.19 पैसे के हिसाब से मिलता है।
चन्नी की सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट के घटाए थे दाम
ध्यान रहे कि राज्य में पूर्व कांग्रेस की चन्नी की सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट के दाम घटाए थे। इसके बाद पेट्रोल के दाम प्रति लीटर 10 रुपए और डीजल के दाम प्रति लीटर 5 रुपए कम हुए थे। उस दौरान डीजल पर 9.92 प्रतिशत और पेट्रोल पर 13.77 प्रतिशत वैट किया गया था। चन्नी ने दावा किया था कि बीते 70 साल में पंजाब में पेट्रोल-डीजल का दाम इतना कम कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा था कि कभी भी एक साथ 10 रुपए कम नहीं हुए थे।