नई दिल्ली, 28 मई। ज्ञानवापी मस्जिद, शाही ईदगाह और कुतुब मीनार के अस्तित्व को लेकर उभरे विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दायर की गई है। इस याचिका में भारत में कुओं या तालाबों वाली प्राचीन प्रमुख मस्जिदों का गोपनीय सर्वेक्षण कराने की मांग की गई है।
दिल्ली-एनसीआर के अधिवक्ताद्वय शुभम अवस्थी और सप्तर्षि मिश्र की ओर से अधिवक्ता विवेक नारायण शर्मा के जरिए दायर इस जनहित याचिका में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) के जरिए सौ वर्ष से ज्यादा पुरानी प्रमुख मस्जिदों के तालाबों और कुओं से वजू को स्थानांतरित करने के लिए निर्देश देने की भी मांग की गई है।
100 वर्ष से ज्यादा पुरानी मस्जिदों का हो सर्वे
इस जनहित याचिका में मांग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण या किसी अन्य संस्था को आदेश दे कि वह इन मस्जिदों का सर्वे करे। इसके अलावा 100 साल से अधिक पुरानी मस्जिदों में तालाबों और कुओं से वजू को स्थानांतरित करने के लिए भी निर्देश जारी करे। वजू एक इस्लामी प्रक्रिया है, जिसे मस्जिदों में प्रवेश से पहले शरीर के अंगों को साफ करने के लिए अपनाया जाता है।
किया जा सकता है गोपनीय सर्वेक्षण
दायर की गई जनहित याचिका में कहा गया है कि ऐसी मस्जिदों का गोपनीय सर्वेक्षण किया जा सकता है ताकि वहां से यदि कोई अवशेष मिले तो अनावश्यक सांप्रदायिक तनाव और धार्मिक भावनाओं को आहत करने से बचा जा सकता है। याचिका में आगे कहा गया कि मध्यकालीन युग में मुस्लिम आक्रमणकारियों ने कई हिन्दू, जैन, सिख और बौद्ध मंदिरों को अपवित्र कर दिया था।