Site icon hindi.revoi.in

पेरू में ‘अल नीनो’ के मद्देनजर आपातकाल की घोषणा

Social Share

लीमा, 29 मई। पेरू सरकार ने अल नीनो के संभावित आगमन के ‘आसन्न खतरे’ के मद्देनजर रविवार को देश के 131 जिलों में 60 दिन के आपातकाल की घोषणा की। आधिकारिक राजपत्र ‘एल पेरुआनो’ में प्रकाशित एक सरकारी आदेश के अनुसार, अपुरिमैक, कुस्को, जुनिन और पुनो समेत नौ डिपार्टमेंट के 131 जिलों में आपातकाल लगाया गया है।

इस उपाय के तहत आपातकालीन प्रतिक्रिया और पुनर्वास कार्यों को निष्पादित करने के लिए क्षेत्रीय प्रशासनों के साथ ही राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा संस्थान (इंडेसी), स्वास्थ्य मंत्रालय और अन्य संस्थानों का आह्वान किया जाता है। इंडेसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि नौ डिपार्टमेंट की सरकारों के पास ‘अल नीनो’ के कारण पैदा होने वाली संभावित स्थिति से निपटने के लिए प्रतिक्रिया क्षमता नहीं है, जिससे राष्ट्रीय स्तर की सहायता आवश्यक हो जाती है।

गौरतलब है कि ऊष्ण कटिबंधीय प्रशांत के भूमध्यीय क्षेत्र में समुद्र के तापमान और वायुमंडलीय परिस्थितियों में आये बदलाव के लिए उत्तरदायी समुद्री घटना को अल नीनो कहा जाता है। यह दक्षिण अमेरिका के पश्चिमी तट पर स्थित ईक्वाडोर, चिली और पेरु देशों के तटीय समुद्री जल में कुछ सालों के अंतराल पर घटित होती है। इससे परिणाम स्वरूप समुद्र के सतही जल का तापमान सामान्य से अधिक हो जाता है।

Exit mobile version