Site icon hindi.revoi.in

पर्थ टेस्ट: यशस्वी जायसवाल का शतक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत बड़ी बढ़त की ओर

Social Share

पर्थ, 24 नवंबर। यशस्वी जायसवाल (नाबाद 141) की शतकीय और के एल राहुल (77) की शानदार पारियों के दम पर भारत ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को एक विकेट पर 275 रन बनाने के साथ ही 321 रनों की मजबूत बढ़त लेकर मैच पर शिकंजा कस लिया है। भारत ने आज सुबह कल के 172 रनों के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। अभी स्कोर में 29 रन जुडे थे कि मिचेल स्टार्क ने केएल राहुल (77) को विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच आउट करा इस 201 रनों की साझेदारी को तोड़ा।

इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अपने शतक को पूरा करने के लिए 205 गेंदों का सहारा लिया। इसी के साथ वह ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये देवदत्त पड़िक्कल ने जयसवाल के साथ संभल कर खेलते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया। भोजनकाल के समय यशस्वी जायसवाल (नाबाद 141) और देवदत्त पड़िक्कल (नाबाद 25) रन बनाकर क्रीज पर थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एकमात्र विकेट मिचेल स्टार्क को मिला।

इससे पहले भारत की पहली पारी: 58.3 ओवर में 150 रन पर सिमट गई थी। नीतीश रेड्डी 41, पंत 37 रनों की पारी खेली थी। तथा ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने 29 रन देकर चार विकेट अैार मिशेल स्टार्क ने 14 रन देकर दो विकेट झटके थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 51.2 ओवर में 104 रन पर ढ़ेर हो गई थी। मिशेल स्टार्क ने सर्वाधिक 26 रन बनाये थे। वहीं भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 30 रन देकर पांच विकेट और हर्षित राणा ने 48 रन देकर तीन विकेट लिये।

Exit mobile version