Site icon hindi.revoi.in

पंजाब : स्वर्ण मंदिर में गुरुग्रंथ साहिब के करीब पहुंचे शख्स की लोगों ने पीट-पीटकर की हत्या

Social Share

अमृतसर, 19 दिसंबर। स्वर्ण मंदिर में शनिवार शाम उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक शख्स गुरुग्रंथ साहिब के करीब पहुंच गया। हंगामा इतना बढ़ा कि वहां खड़े सेवादारों और लोगों ने शख्स को पकड़ लिया और उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह घटना उस समय हुई, जब शाम रहरास साहिब का पाठ चल रहा था। मारा गया शख्स उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शख्स ने सचखंड साहिब के अंदर बनी ग्रिल को पार किया और गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि शख्स ने वहां रखी तलवार भी उठाने की कोशिश की थी।

शख्स की पिटाई के बाद उसे शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के हवाले कर दिया गया था। वहीं, एसजीपीसी पदाधिकारियों के अनुसार मंदिर में मौजूद लोगों ने ही युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

रहरास के दौरान गुरुग्रंथ साहिब के करीब पहुंचा युवक

स्वर्ण मंदिर में सचखंड साहिब के अंदर शाम करीब 6 बजे रहरास (शाम का पाठ) चल रहा था। इस दौरान हर रोज की तरह श्रद्धालु माथा टेकने के लिए भी पहुंच रहे थे। सचखंड साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे सुरक्षा के लिए ग्रिल है। अंदर सिर्फ पाठी बैठकर पाठ करते हैं।

बहरहाल, लोगों की कतार में शामिल युवक अपनी बारी आने पर सचखंड साहिब पहुंचा और ग्रिल फांदकर अचानक गुरु ग्रंथ साहिब की ओर बढ़ गया। इसी दौरान वहां मौजूद सेवादारों ने पकड़ लिया। शख्स को वहां से दूर ले जाया जा रहा था, तभी भीड़ ने उस पर हमला कर दिया।

बेअदबी की कोशिश में मारा गया शख्स

पुलिस ने बताया है कि शव को सिविल अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, बेअदबी की कोशिश से नाराज सिख जत्थेबंदियों ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यालय के बाहर धरना दिया। जत्थेबंदी मां कर रहे थे कि बेअदबी के आरोपित का शव पुलिस को नहीं सौंपा जाना चाहिए था।

Exit mobile version