नई दिल्ली, 24 अप्रैल। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के दिन शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद रविवार को दोनों समुदाय के लोगों ने तिरंगा यात्रा निकालकर भाई-चारे और सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया।
दोनों समुदाय की तरफ से तिरंगा यात्रा निकालने के लिए अनुमति मांगी गई थी
क्षेत्र के निवासियों ने अपने घर की छतों से तिरंगा यात्रा पर फूल बरसाए
इस यात्रा का मकसद इलाके में अमन-चैन को बनाए रखने का संदेश देना था। जहांगीरपुरी के कुशल चौक से शुरू हुई यह आजाद चौक पर खत्म हुई। यात्रा में शामिल लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। लोगों ने अपने घर की छतों से तिरंगा यात्रा पर फूल बरसाए।
गौरतलब है कि हनुमान जयंती के दिन गत 16 अप्रैल को निकाली गई शोभायात्रा में हुई हिंसा के दौरान नौ लोग घायल हुए थे जिनमें आठ पुलिसकर्मी शामिल थे। मामले में पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मुख्य साजिशकर्ता मोहम्मद अंसार सहित पांच आरोपितों के खिलाफ रासुका के तहत काररवाई की गई है।