Site icon Revoi.in

UP बोर्ड की टॉपर प्राची को लेकर बॉम्बे शेविंग कम्पनी के विज्ञापन पर भड़के लोग…सख्त काररवाई की उठी मांग

Social Share

लखनऊ, 28 अप्रैल। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने गत 20 अप्रैल को 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी किए थे। 10वीं में सीतापुर की प्राची निगम ने टॉप किया था। हालांकि जब प्राची की फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई तो उसे देखते ही लोगों ने प्राची की काबलियत को छोड़कर उनके फेशियल हेयर को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया था। ऐसे में प्राची के समर्थन में जारी एक विज्ञापन बॉम्बे शेविंग कम्पनी को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर कई लोग इस विज्ञापन को प्राची के प्रति अपमानजनक करार देते हुए कम्पनी के खिलाफ काररवाई की मांग कर रहे हैं।

दरअसल, बॉम्बे शेविंग कम्पनी ने प्राची का मनोबल बढ़ाने के लिए एक अखबार के पहले पन्ने पर विज्ञापन दिया। हालांकि इसमें लिखी एक लाइन बैकफायर कर गई और लोग अब उसकी खूब आलोचना कर रहे है। कम्पनी ने अपने इस विज्ञापन में प्राची को संबोधित करते हुए संदेश लिखा कि प्रिय प्राची, वे आज आपके बालों को ट्रोल कर रहे हैं, वे कल आपके A.I.R.की सराहना करेंगे। हालांकि इसके बाद कम्पनी ने जो लिखा, वह लोगों को खासा नगवार गुजरा। कम्पनी ने विज्ञापन के अंत में लिखा, ‘हमें उम्मीद है कि आपको कभी भी हमारे रेजर का इस्तेमाल करने के लिए बुली नहीं किया जाएगा।’

प्राची बोलीं – ‘काश, मैंने टॉप नहीं किया होता’

ऐसे में अब प्राची ने ट्रोलिंग पर रिएक्शन दिया है। मीडिया से बातचीत के दौरान प्राची निगम ने कहा, ‘काश मैंने टॉप नहीं किया होता। अगर मेरे नंबर थोड़े से कम होते तो मेरी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल ना होती और लोग मुझे ट्रोल ना करते। मेरी कामयाबी से ज्यादा चर्चा मेरी फोटो की हो रही है। इससे मैं काफी निराश हूं।’

प्राची निगम ने कहा, ‘कई लोगों ने मेरा पक्ष लिया और ट्रोलर्स की क्लास लगा दी, जो देखकर अच्छा लगा। जिस तरह से लोगों ने मेरी तस्वीर पर रिएक्ट किया, मुझे बुरा महसूस हुआ। लेकिन क्या कर सकते हैं। लोग जो सोचते हैं, वही लिखते हैं, इसमें हम कुछ नहीं कर सकते।’