Site icon hindi.revoi.in

पेमा खांडू तीसरी बार बनेंगे अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, भाजपा विधायक दल ने चुना नेता, आज लेंगे शपथ

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

ईटानगर, 12 जून। अरुणाचल प्रदेश में लगातार तीसरी बार पेमा खांडू की अगुआई में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के गठन की औपचारिकता गुरुवार को पूरी की जाएगी।  इस निमित्त बुधवार की शाम भाजपा विधायक दल की बैठक में पेमा खांडू को नेता चुन लिया गया।

भाजपा नेतृत्व की ओर से नियुक्त दो केंद्रीय पर्यवेक्षकों – रविशंकर प्रसाद व तरुण चुघ की मौजूदगी में राजधानी ईटानगर स्थित दोर्जी खांडू कंवेशन सेंटर में भाजपा विधायकों की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से एक बार फिर पेमा खांडू को अरुणाचल प्रदेश भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया। इसके साथ ही पेमा खांडू के तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया।

बैठक के बाद विधायकों का समर्थन पत्र लेकर पेमा खांडू, केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद, तरुण चुघ, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू, राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री चोना मीन सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे और राज्यपाल ले.ज. (सेवानिवृत्त) केटी परनायक के समक्ष भाजपा सरकार बनाने का दावा पेश किया। राजभवन ने पेमा खांडू को मुख्यमंत्री की शपथ लेने के लिए गुरुवार को आमंत्रित किया।

दोर्जी खांडू कंवेशन सेंटर में पूर्वाह्न 11 बजे होगा शपथ समारोह

राजभवन में राज्यपाल को समर्थन पत्र सौंपने के बाद मीडिया से बातचीत में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ब्यूराम बागे ने कहा कि गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजे दोर्जी खांडू कंवेशन सेंटर में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सरकार के शपथ ग्रहण के आयोजन की व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।

अमित शाह, नड्डा एवं 4 पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्री रहेंगे उपस्थित

शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी उपस्थित नहीं रहेंगे क्योंकि वह जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए तड़के इटली रवाना हो रहे हैं। फिलहाल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, असम समेत पूर्वोत्तर के चार मुख्यमंत्री – असम के डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा, नगालैंड के नेफ्यू रियो, त्रिपुरा के डॉ. माणिक साहा, मणिपुर के एन बीरेन सिंह समेत कई वीआईपी शामिल होंगे।

उल्लेखनीय है कि 60 सदस्यीय अरुणाचल प्रदेश विधानसभा में भाजपा ने तीन चौथाई से अधिक सीटें जीत कर स्पष्ट बहुमत प्राप्त किया है। मुख्यमंत्री पेमा खांडू की अगुआई में भाजपा ने अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़कर इस बार इतिहास रच दिया है। राज्य में तीसरी बार भाजपा अकेले बहुमत के साथ सत्ता में आई है।

Exit mobile version