Site icon hindi.revoi.in

उपचुनाव : 3 लोकसभा और 13 राज्‍यों के 29 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर। लोकसभा की तीन और 13 राज्‍यों के 29 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए शनिवार को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। इन सभी सीटों पर दो नवंबर को मतगणना होगी और उसके उपरान्त परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

मध्य प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट पर 59.02 फीसदी वोटिंग

मध्‍य प्रदेश में खंडवा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में 59.02 प्रतिशत मतदान हुआ। उधर, विधानसभा के जोबट निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में 50.90 फीसदी, पृथ्‍वीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 76.05 फीसदी और रायगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में शाम पांच बजे तक 66.66 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य में कुल मिलाकर शाम पांच बजे तक 63 फीसदी वोटिंग की खबर थी।

बिहार के दोनों नक्‍सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों में 49.59 फीसदी मतदान

बिहार में तारापुर और कुशेश्‍वरअस्‍थान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के उपचुनाव में 49.59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। दोनों नक्‍सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण सम्‍पन्‍न हुआ।

मेघालय की तीन सीटों पर शाम पांच बजे तक 80 फीसदी वोटिंग

मेघालय में विधानसभा की तीन सीटों पर वोट डाले गए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफआर खरकोंगोर ने शिलांग में बताया कि शाम पांच बजे तक सभी तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में 80 प्रतिशत से अधिक वोट पड़े। मतदान के प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि तब तक 20 मतदान केंद्रों से अंतिम आंकड़े प्राप्त नहीं हुए थे।

हरियाणा में ऐलानाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में शाम तक 78 प्रतिशत मतदान होने की खबर थी, लेकिन अंतिम आंकड़ा बदल सकता है। इस सीट के लिए बहुकोणीय मुकाबला है। यहां से इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार अभय चौटाला लगातार चौथी बार जीत का प्रयास कर रहे हैं।

Exit mobile version