Site icon hindi.revoi.in

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने जताई उम्मीद – जम्मू एवं कश्मीर में लागू सभी कानूनों को पलट देगा सर्वोच्च न्यायालय

Social Share

श्रीनगर, 26 अप्रैल। जम्मू एवं कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने उम्मीद जताई है कि उच्चतम न्यायालय न केवल संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के केंद्र के फैसले पर रोक लगाएगा बल्कि पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य के विशेष दर्जे को समाप्त किए जाने के बाद वहां लागू किए गए सभी कानूनों को भी पलट देगा।

महबूबी मुफ्ती ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, ‘एक राज्य के कानूनी और संवैधानिक विशेष दर्जे को छीनकर उसे दो हिस्सों में बांट दिया गया और अधिकारविहीन बना दिया गया। फिर भी उच्चतम न्यायालय को मामले को सूचीबद्ध करने में तीन साल लग गए।’

उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि उच्चतम न्यायालय न केवल अनुच्छेद 370 को समाप्त किए जाने पर स्थगन आदेश देगा बल्कि यहां लागू किये गये सभी अवैध कानूनों को वापस लेगा।’

महबूबा की यह प्रतिक्रिया उच्चतम न्यायालय के कथन की पृष्ठभूमि में आई है, जिसके तहत शीर्ष अदालत ने जम्मू एवं कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को समाप्त किए जाने और उसे दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित करने के फैसले के खिलाफ दायर अनेक याचिकाओं को ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद सूचीबद्ध करने पर सहमति जताई है।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने पांच अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त कर दिया था और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेशों – (जम्मू-कश्मीर और लद्दाख) में विभाजित कर दिया था।

Exit mobile version