Site icon hindi.revoi.in

PCB ने पेश किया ICC चैम्पियंस ट्रॉफी का प्रारूप : लाहौर में 1 मार्च को भारत-पाक की टक्कर, BCCI के जवाब का इंतजार

Social Share

नई दिल्ली, 3 जुलाई। अमेरिका व वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में बीते माह संपन्न ICC टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रारंभिक लीग चरण में एक दूसरे से मुकाबिल विश्व क्रिकेट के दो चिर प्रतिद्वंद्वी यानी भारत और पाकिस्तान के बीच निकट भविष्य में फिर टक्कर हो सकती है, बर्शते कि सब कुछ अनुकूल रहे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने प्रस्तुत किया प्रारूप

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपना प्रारूप प्रस्तुत किया है, जिसके तहत एक मार्च को लाहौर के प्रतिष्ठित गद्दाफी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान मैच की व्यवस्था की गई है।

बीसीसीआई की अब तक राष्ट्रीय टीम के पाक दौरे को मंजूरी नहीं

हालांकि, यह अभी निश्चित नहीं है कि भारतीय टीम पाकिस्तान की यात्रा करेगी या नहीं क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस बाबत अब तक सहमति नहीं दी है। इस बीच आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य के हवाले से जानकारी सामने आई है कि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाले देशों (बीसीसीआई को छोड़कर) के सभी बोर्ड प्रमुखों ने उन्हें अपने पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है, लेकिन बीसीसीआई अपनी सरकार से परामर्श करेगा और उसके बाद आईसीसी को अपडेट करेगा।

19 फरवरी से 9 मार्च के बीच होनी है चैम्पियंस ट्रॉफी

निर्धारित प्रारूप के अनुसार पाकिस्तान 19 फरवरी से नौ मार्च तक आईसीसी इवेंट की मेजबानी करेगा जबकि 10 मार्च को अंतिम आईसीसी इवेंट के लिए आरक्षित दिन रखा गया है। विवरण आने के साथ भारत को पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए में रखा गया है जबकि ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान ग्रुप बी में हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने – जिन्हें बारबेडोस में टी20 विश्व कप फाइनल देखने के लिए आमंत्रित किया गया था – 15 मैचों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया है, जिसमें भारत के सभी खेल सुरक्षा और तार्किक कारणों से लाहौर में रखे गए थे।

भारत के सभी मैच लाहौर में खेले जाने हैं

आईसीसी सूत्र ने कहा, ‘पीसीबी ने 15 मैचों की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का मसौदा प्रस्तुत किया है। इसके तहत लाहौर में सात, कराची में तीन और रावलपिंडी में पांच मुकाबले होंगे। शुरुआती मैच कराची में होगा जबकि दोनों सेमीफाइनल कराची व रावलपिंडी में होंगे और फाइनल लाहौर में होगा। भारत के सभी मैच (सेमीफाइनल सहित, यदि टीम क्वालीफाई करती है) लाहौर में होंगे।’

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष पाकिस्तान ने 2023 ICC पुरुष विश्व कप से ठीक पहले एशिया कप की सह-मेजबानी की थी, जिसमें ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत श्रीलंका भी शामिल था क्योंकि भारत ने अपने एशिया कप खेल श्रीलंका में खेले थे।

Exit mobile version