Site icon hindi.revoi.in

PCB ने काफी नाटक के बाद राष्ट्रीय टीम को यूएई के खिलाफ खेलने की अनुमति दी, कहा – पाइक्रॉफ्ट ने माफी मांगी

Social Share

दुबई, 17 सितम्बर। एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को यहां मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ ग्रुप ए के ‘करो या मरो’ वाले मुकाबले से पहले पाकिस्तान ने खूब नौटंकी की और अंततः निर्धारित से एक घंटे विलंब से मैच शुरू हो सका।

दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) इस मैच में जिम्बाब्वे के पूर्व बल्लेबाज एंडी पाइक्रॉफ्ट को बतौर मैच रेफरी बरकरार रखने दृढ़ था जबकि पीसीबी उन्हें हटाने पर जोर दे रहा था, जिससे मैच के खेले जाने पर अनिश्चितता बनी हुई थी और अंततः मैच की शुरुआत 60 मिनट देरी से हुई। पीसीबी के अनुसार रविवार को भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान पाइक्रॉफ्ट द्वारा पाकिस्तानी टीम से की गई अपनी हरकत के लिए माफी मांगने के बाद मैच शुरू हुआ।

पीसीबी का बयान – पाइक्रॉफ्ट ने पाक टीम मैनेजर व कप्तान से माफी मांगी

स्थानीय समयानुसार शाम सात बजे विलंबित टॉस से कुछ मिनट पहले पीसीबी ने एक बयान जारी कर घोषणा की कि पाइक्रॉफ्ट पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजर और कप्तान से माफी मांगी है। बयान में कहा गया, ‘एंडी पाइक्रॉफ्ट ने भारत और पाकिस्तान के कप्तानों को मैच के दौरान हाथ मिलाने से रोक दिया था। पीसीबी ने एंडी पाइक्रॉफ्ट की हरकतों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। पाइक्रॉफ्ट ने 14 सितम्बर की घटना को गलतफहमी का नतीजा बताया और माफी मांगी। आईसीसी ने भी 14 सितम्बर के मैच के दौरान हुए आचार संहिता उल्लंघन की जांच कराने की इच्छा जताई है।’

पाक टीम ने मंगलवार को रद कर दी थी अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या (मंगलवार) पर अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस रद कर दी थी, हालांकि बाद में प्रशिक्षण सत्र योजना के अनुसार हुआ। बाद में, लगभग आधी रात को पीसीबी ने एक बयान जारी कर कहा कि एशिया कप में पाकिस्तान की भागीदारी के बारे में ‘विचार-विमर्श चल रहा है’ क्योंकि भारत से हार के बाद हाथ मिलाने के विवाद का जारी है। बोर्ड ने बयान में यह भी कहा था कि ‘पाकिस्तान के हित’ को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा।

बुधवार की दोपहर में भी खूब नाटक देखने को मिला

इसी क्रम में बुधवार की दोपहर में भी काफी नाटक देखने को मिला। दरअसल, पाकिस्तानी खिलाड़ियों को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में यूएई के खिलाफ मैच के लिए स्थानीय समयानुसार दोपहर बाद 4.30 बजे निर्धारित प्रस्थान से परे अपने होटल में रुकने के लिए कहा गया। इस दौरान, एसीसी और पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने लाहौर में पूर्व पीसीबी प्रमुख रमिज़ राजा और नजम सेठी के साथ आगे की रणनीति तय करने के लिए चर्चा की।

पाक टीम निर्धारित से डेढ़ घंटे बाद होटल से स्टेडियम के लिए निकली

नकवी ने अंततः स्थानीय समयानुसार शाम 5.45 बजे घोषणा की कि पाकिस्तानी टीम को आयोजन स्थल के लिए रवाना होने के लिए कहा गया है। वे शाम 6.30 बजे से ठीक पहले पहुंच गए। टॉस के लिए शाम सात बजे और मैच की शुरुआत के लिए 7.30 बजे का समय पुनर्निधारित किया गया।

पीसीबी ने भारत से मैच के दौरान हुई घटना के लिए पाइक्रॉफ्ट को दोषी ठहराया था

उल्लेखनीय है कि पीसीबी ने भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार के मुकाबले के समापन के बाद पाइक्रॉफ्ट को दोषी ठहराया था, जिसके दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने टॉस के समय और खेल के अंत में पाकिस्तानियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने विरोध में मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़ दी थी। हालांकि कोच माइक हेसन खेल के बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखे थे।

पाक बनाम यूएई मैच का स्कोर कार्ड

पीसीबी ने दावा किया था कि पाइक्रॉफ्ट ने आगा से कहा था कि टॉस के समय कोई हाथ नहीं मिलाएगा, जो कि एमसीसी कानूनों का उल्लंघन है। आईसीसी के महाप्रबंधक वसीम खान को दी गई शिकायत में पीसीबी ने कहा था कि पाइक्रॉफ्ट के कार्यों ने एमसीसी के कानूनों का उल्लंघन किया है और यह क्रिकेट की भावना के विपरीत है और जोर देकर कहा था कि उन्हें शेष एशिया कप मैचों से हटा दिया जाए।

Exit mobile version