Site icon hindi.revoi.in

पीसीबी ने एक दिनी क्रिकेट विश्व कप के कार्यक्रम में बदलाव पर जताई सहमति, अब 14 अक्टूबर को भारत से होगा मैच

Social Share

नई दिल्ली, 2 अगस्त। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अंततः आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप 2023 के कार्यक्रम में बदलाव पर सहमति व्यक्त कर दी है। क्रिकेट की वैश्विक वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी की सहमति के बाद भारत-पाकिस्तान मैच अब मूल आईसीसी शेड्यूल में जारी 15 अक्टूबर की निर्धारित तिथि की बजाय 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। वह मैच अहमदाबाद में ही खेला जाएगा हालांकि आईसीसी ने अब तक संशोधित कार्यक्रम जारी नहीं किया है, जो इस सप्ताह के अंत तक होने की उम्मीद है।

आईसीसी की ओर से संशोधित कार्यक्रम इस सप्ताहांत जारी होने की संभावना

विश्व कप के सबसे बड़े मुकाबले की तारीख में बदलाव का असर हैदराबाद में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान के पिछले मैच पर पड़ेगा। आयोजन स्थल वही है, लेकिन अब वह मैच 12 अक्टूबर की बजाय 10 अक्टूबर को खेला जाएगा, जिससे पाकिस्तान को दोनों मैचों के बीच पर्याप्त अंतर मिल जाएगा।

नवरात्रि का पहला दिन पड़ने के कारण भारत-पाक मैच की तिथि बदलनी पड़ी

बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में बदलाव की आवश्यकता इसलिए पड़ी कि भारत-पाकिस्तान मैच की मूल तारीख भी नवरात्रि का पहला दिन थी और स्थानीय पुलिस चिंतित थी कि उस दिन पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करना मुश्किल होगा। आईसीसी ने कुछ दिन पहले पीसीबी को बदलावों के बारे में लिखा था और अब पीसीबी ने उसपर सहमति व्यक्त कर दी है।

हालांकि, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि बदलाव का कारण नवरात्रि से टकराव नहीं है। उन्होंने पिछले सप्ताह कहा था कि कई पूर्ण सदस्य देशों ने विश्व कप कार्यक्रम में बदलाव का अनुरोध किया है और कई बदलाव किए जाएंगे।

कुछ अन्य मैचों के कार्यक्रम में बदलाव की संभावना

भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख में बदलाव का प्रभाव अन्य टीमों के मैचों पर लगभग निश्चित रूप से पड़ेगा। 14 अक्टूबर पहले से ही डबल-हेडर है, जिसमें चेन्नई में बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड और दिल्ली में अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच मैच होंगे। इसमें अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड मैच प्रभावित होने की संभावना है और यह संभवतः एक दिन पहले (13 अक्टूबर) खेला जाएगा।

अहमदाबाद में खेले जाएंगे उद्घाटन और फाइनल मुकाबले

टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पांच अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रस्तावित है। फाइनल भी इसी स्टेडियम में खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जबकि दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। टूर्नामेंट स्थल कुल 10 स्थान होंगे, जिनमें हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता शामिल हैं।

हैदराबाद के अलावा गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम 29 सितम्बर से तीन अक्टूबर तक अभ्यास मैचों की मेजबानी करेंगे। टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेला जाएगा। प्रत्येक टीम एक-दूसरे से एक बार खेलेगी। फिर शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी और उन मैचों के विजेताओं का फाइनल में मुकाबला होगा। टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ अक्टूबर को चेन्नई में होगा।

Exit mobile version