Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड : पवन सिंह स्टारर ‘प्रपंच’ का ट्रेलर जारी, एक्शन-थ्रिलर व दमदार डायलॉग से भरपूर है पहली भोजपुरी वेब सीरीज

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 20 मई। हालिया वर्षों में भोजपुरी सिनेमा ने काफी तरक्की कर ली है। आजकल के यंगस्टर्स भोजपुरी फिल्में और गाने काफी पसंद कर रहे हैं। इसी क्रम में मजेदार फिल्मों और चुलबुले गानों के बाद अब भोजपुरी सिनेमा वेब सीरीज में भी अपने हाथ आजमाने वाला है।

दरअसल, हाल ही में भोजपुरी इंडस्ट्री की पहली वेब सीरीज का ‘प्रपंच’ ट्रेलर सामने आया है। ट्रेलर के अनुसार ‘प्रपंच’ में डर्टी पॉलिटिक्स और कमजोर कानून व्यवस्था को दर्शाया गया है। इस वेब सीरीज में स्टार भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह एक पावरफुल रोल में नजर आ रहे है।

#PRAPANCH (Web Series) | #Pawan Singh, #Sabiha Ali Khan | Bhojpuri Web Series 2022 New

इस वेब सीरीज में पवन सिंह एक सीधे-साधे व्यक्ति की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं, जो बाद में गंदी पॉलिटिक्स और कमजोर कानून व्यवस्था के कारण मार-धाड़ करने के लिए मजबूर हो जाता है। यह पहली भोजपुरी सीरीज एक्शन-थ्रिलर और दमदार डायलॉग से भरपूर है। ट्रेलर में पवन सिंह कहते हैं कि ‘किसी को इतना भी नहीं छेड़ना चाहिए कि उसके सब्र का बांध टूट जाए।’ जिस स्टाइल में पवन सिंह ने ये डायलॉग बोला है, वह सच में दिल ही खुश करने वाला है।

ट्रेलर देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है। इसके साथ ही आप भी इसे आसानी से देख सकते है। दरअसल, पवन सिंह स्टारर सीरीज ‘प्रपंच’ आपको भोजपुरी एप चौपाल पर आसानी से देखने को मिल जाएगी। ‘प्रपंच’ में पवन सिंह के अलावा सीरीज में सबिहा अली खान, जफर वारिस खान, शाबिया जाफरी, ब्रिज भूषण शुक्ल और विनीत विशाल भी अहम रोल में अपनी अदाकारी दिखाते नजर आएंगे।

Exit mobile version