भोपाल, 5 मई। कांग्रेस मीडिया सेल के प्रमुख पवन खेड़ा ने पार्टी सांसद राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए तंज ‘डरो मत, भागो मत’ पर जवाबी हमला करते हुए सवाल किया कि आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण भारत से चुनाव क्यों नहीं लड़ते?
पीएम मोदी को दक्षिण से चुनाव लड़ने की चुनौती दे रही कांग्रेस
पवन खेड़ा ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दक्षिण से चुनाव लड़ने की चुनौती दे रही है। राहुल गांधी तो दक्षिण से, उत्तर से कहीं से भी चुनाव लड़ते हैं। पीएम मोदी क्यों नहीं दक्षिण भारत से चुनाव लड़ते हैं? वह देश के प्रधानमंत्री हैं, वह तो विश्व गुरु हैं। आखिर क्यों नहीं लड़ जाते हैं दक्षिण से चुनाव? उन्हें डर क्यों लगता है?’
जजिया कर पर बोले – क्या योगी भी पीएम मोदी की तरह झूठ बोलने लगे?
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस आरोप पर कि कांग्रेस जजिया कर लगाना चाहती है, यह कर मध्यकालीन भारत में हिंदुओं पर लगाया जाता था, खेड़ा ने कहा, ‘पहले, उनसे पूछें कि क्या उन्होंने घोषणापत्र पढ़ा है। यदि उन्होंने पढ़ा है तो उनसे पूछें कि किस बारे में उन्होंने घोषणापत्र पढ़ा है। क्या उन्होंने पीएम मोदी की तरह झूठ बोलना शुरू कर दिया है? योगी को झूठ नहीं बोलना चाहिए।’
गोमांस बेचने वाली कम्पनियों से भाजपा ने लिए हैं 250 करोड़ रुपये
योगी आदित्यनाथ के इस आरोप पर कि कांग्रेस गोमांस को बढ़ावा देना चाहती है, कांग्रेस नेता खेड़ा ने कहा, ‘हम भाजपा को चुनौती दे रहे हैं कि उन्होंने गोमांस बेचने वाली कम्पनियों से 250 करोड़ रुपये लिए हैं। यह खुली जानकारी है। किरण रिजिजू ने खुले तौर पर कहा है कि वह गोमांस खाते हैं। आखिर वो मोदी कैबिनेट में क्या कर रहे हैं?’
पवन खेड़ा ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन के संदर्भ में कहा, ‘हम बड़ी संख्या में सीटों पर आगे हैं। कुछ सीटों पर कांटे की टक्कर है। हम अगले दो दिनों तक बूथ प्रबंधन में लगे हुए हैं। हमें विश्वास है कि हम इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव चार चरणों में हो रहे हैं। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हुआ था और दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को संपन्न हुआ था। अगले दो चरण सात मई और 13 मई को होंगे। वोटों की गिनती चार जून को होगी।