Site icon hindi.revoi.in

मोरबी के सिविल अस्पताल की रंगाई-पुताई पर कांग्रेस ने दागा सवाल, पवन खेड़ा ने कही यह बात

Social Share

नई दिल्ली, 1 नवंबर। कांग्रेस ने मोरबी हादसे को लेकर गुजरात सरकार पर लीपा-पोती करने का आरोप लगाया है। उन्होंने दुर्घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बिना इवेंट के एक दिन भी नहीं रह सकते हैं। उन्होंने इसे गुजरात मॉडल या लीपा-पोती मॉडल बताया। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अगर गुजरात का यह लीपापोती मॉडल नहीं होता तो मोरबी की दुर्घटना भी नहीं होती।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोमवार रात एक वीडियो ट्वीट में आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए सोमवार रात मोरबी के सिविल हॉस्पिटल सजाया-संवारा जा रहा है। वहां नई टाइल्स लगाई जा रही हैं, रंग रोगन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को प्रधानमंत्री जी पुल हादसे में घायल लोगों का हाल चाल पूछने आ रहे हैं, क्या ये है गुजरात का लीपा पोती मॉडल?

मोरबी हादसे को मानव निर्मित त्रासदी बताते हुए खेड़ा ने कहा कि आज मोरबी में कई घरों में चूल्हे नहीं जले हैं, कई लोगों की लाशें भी नहीं मिली हैं। लोग अपनों के शव पाने के लिए भटक रहे हैं, इसके बाद भी इवेंट में कमी नहीं आई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपनी यात्राएं स्थगित कर दीं, लेकिन मोदी दी ने अपना कोई कार्यक्रम स्थगित नहीं किया।

उन्होंने कहा कि इसी गुजरात ने नरेंद्र मोदी जी को कहां से कहां पहुंचा दिया। लेकिन वो एक दिन भी बिना इवेंट के नहीं रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी में अगर थोड़ी सी भी संवेदना होती तो वे इवेंट नहीं बनाते। उन्होंने कहा कि आज भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम लगे हुए हैं और कल भी कार्यक्रम लगे हुए हैं। उन्होंने पूछा कि क्या यही है गुजरात मॉडल या लीपा-पोती मॉडल। उन्होंने कहा कि अगर यह गुजरात का लीपापोती मॉडल नहीं होता तो मोरबी की यह दुर्घटना भी नहीं होती।

Exit mobile version