नई दिल्ली, 18 जुलाई। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के चुनाव का रास्ता मंगलवार को साफ हो गया, जब सुप्रीम कोर्ट ने गुवाहाटी हाई कोर्ट का फैसला पलट दिया, जिसने असम कुश्ती संघ की मान्यता संबंधित याचिका की सुनवाई करते हुए डब्ल्यूएफआई चुवाव पर रोक का अंतरिम आदेश जारी किया था।
डब्ल्यूएफआई विवाद : बृजभूषण शरण सिंह को राहत, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत
आंध्र प्रदेश कुश्ती संघ की याचिका पर शीर्ष अदालत का फैसला
न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस और एस वेंकटनारायण भट्टी की पीठ गुवाहाटी उच्च न्यायालय के अंतरिम आदेश को चुनौती देने वाली आंध्र प्रदेश एमेच्योर कुश्ती संघ की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। इस सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने चुनाव पर लगी रोक खत्म कर दी। इससे कुश्ती संघ के चुनाव और नए अध्यक्ष के चयन का रास्ता साफ हो गया है। नए अध्यक्ष के चयन के बाद पहलवानों का विवाद भी सुलझ सकता है।
डबल्यूएफआई का चुनाव फिर टला, गुवाहाटी हाई कोर्ट 28 जुलाई को करेगा अगली सुनवाई
उल्लेखनीय है कि देश के शीर्ष पहलवान इस साल जनवरी के महीने से कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का विरोध कर रहे हैं। बृजभूषण पर कई पहलवानों के यौन शोषण के आरोप भी हैं। इस मामले में जांच अब तक खत्म नहीं हुई है। हालांकि, बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली नाबालिग पहलवान ने अपनी शिकायत वापस ले ली है।