Site icon Revoi.in

प्रो कबड्डी लीग : एक और बड़ी जीत से पटना पाइरेट्स प्लेऑफ में, बंगाल वारियर्स व दंबग दिल्ली की टक्कर टाई

Social Share

बेंगलुरु, 10 फरवरी। शक्तिशाली पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग (PKL8) में अपना पराक्रम जारी रखते हुए गुरुवार को पुनेरी पलटन के खिलाफ 43-26 की एक और बड़ी जीत से अंक तालिका में सबसे पहले प्लेऑफ का टिकट पक्का कर लिया। इसके पूर्व पहले मैच में गत चैंपियन बंगाल वारियर्स और उपजेता दबंग दिल्ली की मुलाकात 39-39 से टाई छूटी।

ह्वाइटफील्ड स्थित शेरेटन ग्रैंड में चल रही लोकप्रिय लीग के 107वें मैच में पटना पाइरेट्स को पुनेरी पलटन पर जीत हासिल करने में कोई दिक्कत नहीं हुईं। 18 मैचों में 13वीं जीत पाइरेट्स के 70 अंक हो गए हैं। वहीं पुनेरी पलटन की यह 16 मैचों में आठवीं हार थी और वह 12 टीमों के बीच 11वें स्थान पर हैं।

एक रेड में 5 खिलाड़ियों के आउट होने का रिकॉर्ड बना

हालांकि पहले हाफ के बाद पटना पाइरेट्स की टीम सिर्फ एक अंक से आगे थी और मैच का स्कोर उसके पक्ष में 18-17 था। पुनेरी पलटन ने शुरुआत में 9-4 की बढ़िया बढ़त हासिल की थी, लेकिन एक ही रेड में पुनेरी के चार डिफेंडर सेल्फ आउट हो गए। पटना पाइरेट्स की टीम ऑलआउट से बच गई और यहीँ से मैच एकदम पलट गया। इसी रेड में पटना की तरफ से सचिन भी आउट हुए थे और एक रेड में 5 खिलाड़ियों के आउट होने का रिकॉर्ड बना।

गुमान सिंह ने पटना पाइरेट्स की तरफ से सुपर 10 पूरा किया और मैच में 13 रेड प्वॉइंट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। डिफेंस में शुभम शिंदे ने चार और मोहम्मदरज़ा शादलु ने तीन टैकल पॉइंट लिए। सचिन आज फ्लॉप रहे और सिर्फ 6 रेड प्वाइंट ले सके।

दबंग दिल्ली नौवीं जीत के साथ दूसरे स्थान पर कायम

उधर बंगाल वारियर्स के खिलाफ मैच के आखिरी मिनट में कप्तान नवीन कुमार ने तीन अंक जुटाकर दिल्ली की पकड़ मजबूत कर दी थी। लेकिन इसके बाद मंजीत छिल्लर का मैच का आखिरी रेड असफल रहा, जिससे मुकाबला बराबरी पर छूटा। दिल्ली के लिए नवीन ने सबसे ज्यादा 16 अंक जुटाए तो वहीं बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह ने भी 16 अंक बटोर टीम को मैच में बनाए रखा।

दबंग दिल्ली की 18 मैचों में यह नौवीं जीत रही और वह 60 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। उसके चार मैच टाई छूटे हैं। वहीं बंगाल वारियर्स 19 मैचों में सात जीत और तीन टाई के साथ 47 अंकों के साथ नौवें स्थान पर है। 12 टीमों की लीग में शीर्ष छह टीमें प्लेऑफ का टिकट पाएंगी।