बेंगलुरु, 10 फरवरी। शक्तिशाली पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग (PKL8) में अपना पराक्रम जारी रखते हुए गुरुवार को पुनेरी पलटन के खिलाफ 43-26 की एक और बड़ी जीत से अंक तालिका में सबसे पहले प्लेऑफ का टिकट पक्का कर लिया। इसके पूर्व पहले मैच में गत चैंपियन बंगाल वारियर्स और उपजेता दबंग दिल्ली की मुलाकात 39-39 से टाई छूटी।
ह्वाइटफील्ड स्थित शेरेटन ग्रैंड में चल रही लोकप्रिय लीग के 107वें मैच में पटना पाइरेट्स को पुनेरी पलटन पर जीत हासिल करने में कोई दिक्कत नहीं हुईं। 18 मैचों में 13वीं जीत पाइरेट्स के 70 अंक हो गए हैं। वहीं पुनेरी पलटन की यह 16 मैचों में आठवीं हार थी और वह 12 टीमों के बीच 11वें स्थान पर हैं।
.@PatnaPirates – "Kabhi kabhi lagta hai, apun hi champion hai" 🏆
The Pirates are leading the race of the 'Panga Games' 🔥#SuperhitPanga #VIVOProKabaddi pic.twitter.com/PBL05YWBO6
— ProKabaddi (@ProKabaddi) February 10, 2022
एक रेड में 5 खिलाड़ियों के आउट होने का रिकॉर्ड बना
हालांकि पहले हाफ के बाद पटना पाइरेट्स की टीम सिर्फ एक अंक से आगे थी और मैच का स्कोर उसके पक्ष में 18-17 था। पुनेरी पलटन ने शुरुआत में 9-4 की बढ़िया बढ़त हासिल की
गुमान सिंह ने पटना पाइरेट्स की तरफ से सुपर 10 पूरा किया और मैच में 13 रेड प्वॉइंट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। डिफेंस में शुभम शिंदे ने चार और मोहम्मदरज़ा शादलु ने तीन टैकल पॉइंट लिए। सचिन आज फ्लॉप रहे और सिर्फ 6 रेड प्वाइंट ले सके।
A #SuperhitPanga to savour 🤯
It's all square between last season's finalists in this nerve-wracking contest 👏#VIVOProKabaddi #BENvDEL @DabangDelhiKC @BengalWarriors pic.twitter.com/XgWCEvgld8
— ProKabaddi (@ProKabaddi) February 10, 2022
दबंग दिल्ली नौवीं जीत के साथ दूसरे स्थान पर कायम
उधर बंगाल वारियर्स के खिलाफ मैच के आखिरी मिनट में कप्तान नवीन कुमार ने तीन अंक जुटाकर दिल्ली की पकड़ मजबूत कर दी थी। लेकिन इसके बाद मंजीत छिल्लर का
दबंग दिल्ली की 18 मैचों में यह नौवीं जीत रही और वह 60 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। उसके चार मैच टाई छूटे हैं। वहीं बंगाल वारियर्स 19 मैचों में सात जीत और तीन टाई के साथ 47 अंकों के साथ नौवें स्थान पर है। 12 टीमों की लीग में शीर्ष छह टीमें प्लेऑफ का टिकट पाएंगी।