Site icon hindi.revoi.in

रेल यात्रियों को राहत : लंबी दूरी सहित सभी ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्री सेवाएं फिर से बहाल

Social Share

नई दिल्ली, 1 मार्च। भारतीय रेलवे ने कोरोना संकट के कारण निलंबित सामान्य श्रेणी की यात्री सेवाओं को मंगलवार से फिर बहाल कर दिया है। रेलवे ने इस आशय की घोषणा की है।

ट्रेनों में द्वितीय श्रेणी व दिव्यांग बोगियां भी जोड़ी जा रहीं

गौरतलब है कि देश में कोरोना की शुरुआत के बाद मार्च, 2020 से कई ट्रेनें तो चल ही नहीं रही थीं। कोरोना के कारण कई लंबी दूरी की ज्यादातर ट्रेनों में जनरल डिब्बों को बंद कर दिया गया था। यात्री सुविधाएं बहाल करने के क्रम में अब ट्रेनों में द्वितीय श्रेणी व दिव्यांग बोगियां भी जोड़ी जा रही हैं।

अब सभी टिकट काउंटर पर जनरल टिकट सहज उपलब्ध

रेलवे ने बिहार, उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारतीय रेल यात्रियों को तोहफा दिया है। मंगलवार यानी एक मार्च से यह व्यवस्था चालू हो गई है। रेलवे ने यह भी कहा है कि जनरल टिकट लेने में अब कोई परेशानी नहीं होगी। सभी टिकट काउंटर पर यात्री आसानी से जनरल टिकट पा सकते हैं। लंबी दूरी सहित सभी ट्रेन में अनारक्षित बोगियां लगाई जा रही हैं।

उल्लेखनीय है कि रेलवे कोरोना महामारी के दौरान रेलगाड़ियों में भीड़ को रोकने के लिए पूरी तरह से आरक्षित ‘विशेष ट्रेनें’ चला रही थी, ताकि बीमारी को फैलने से रोका जा सके। यहां तक ​​कि ज्यादातर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बों को भी आरक्षित कोच बना दिया गया था।

रेलवे के एक परिपत्र में कहा गया है, ‘नियमित ट्रेन नंबर के साथ पहले से ही बहाल की गई रेलगाड़ियों में, द्वितीय श्रेणी को महामारी के पहले की अवधि की तरह ही आवश्यकता के अनुसार आरक्षित या अनारक्षित रखा जाएगा।’ इसके साथ ही नियमित ट्रेन में सामान्य डिब्बों को आरक्षित या अनारक्षित के तौर पर चिह्नित किया जाएगा।

Exit mobile version