Site icon hindi.revoi.in

अमेरिका में यात्री विमान हेलिकॉप्टर से टकराया, कई लोगों के हताहत होने की आशंका

Social Share

वाशिंगटन, 30 जनवरी। अमेरिका में एक यात्री विमान बुधवार को वॉशिंगटन डीसी के पास हवा में सेना के एक हेलिकॉप्टर से टकरा गया। इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। हादसा स्थानीय समय अनुसार बुधवार रात 9:00 बजे के करीब हुआ। अमेरिकी विमानन क्षेत्र के विनियामक फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने विमान दुर्घटना की पोस्ट की है।

एक रिपोर्ट के अनुसार राहत और बचाव कार्य में लगे लोगों ने चार लोगों को वहां एक नदी से निकाला है लेकिन अभी हताहत लोगों की संख्या के बारे में कोई स्पष्ट सूचना नहीं है। अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान संख्या 5342 का विमान कंसास के विचिता हवाई अड्डे से उड़ा था।

रिपोर्ट के अनुसार विमान वॉशिंगटन डीसी के पास आर्लिंगटन के रीजनल नेशनल एयरपोर्ट पर उतरते हुए हवा में अमेरिकी सेना के एक ब्लैक हाॅक हेलिकॉप्टर से टकरा गया। यह हादसा पोटोमैक नदी के ऊपर हुआ। रिपोर्ट के अनुसार खोज और बचाव करने वाली एजेंसियां हताहतों की तलाश में व्यापक अभियान में लग गयी थीं।

Exit mobile version