Site icon Revoi.in

राजद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बवाल के बाद पार्टी महासचिव श्याम रजक बेहोश, अस्पताल में भर्ती

Social Share

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हुए बवाल के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक बेहोश हो गए। उन्हें बिहार निवास से अस्पताल ले जाया गया है।

श्याम रजक से विवाद के बाद बैठक छोड़कर चले गए थे तेज प्रताप यादव

इसके पूर्व बैठक में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव और श्याम रजक के बीच विवाद हो गया था और तेज प्रताप पार्टी की बैठक से बाहर चले गए थे। वहीं तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने उनकी बहन और पीए को गालियां दी हैं।

‘रजक ने मुझे, मेरे निजी सहायक व मेरी बहन को अपशब्द बोले

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से बाहर आने के बाद बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा, ‘मैंने कार्यक्रम के बारे में पूछा तो श्याम रजक ने मुझे, मेरे निजी सहायक और मेरी बहन को अपशब्द बोले हैं। मेरे पास वो ऑडियो भी है हम उसे अपने पेज पर पोस्ट करेंगे।’

आरएसएस व भाजपा का एजेंट बता रजक को संगठन से निकालने की मांग की

तेज प्रताप ने श्याम रजक पर आरएसएस और भाजपा का एजेंट होने का आरोप भी लगाया। उन्होंने यह भी कहा, ‘ऐसे बीजेपी और आरएसएस के एजेंट को संगठन से बाहर निकालना चाहिए।’

श्याम रजक ने दिया जवाब

वहीं तेज प्रताप यादव के आरोपों के बाद पार्टी महासचिव श्याम रजक ने भी बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं एक बात कहना चाहता हूं कि ‘समरथ के होत ना कोई दोष गोसाई’ जो सामर्थ्यवान व्यक्ति होता है, उसको कुछ भी कहने का अधिकार है। मैं दलित समाज से हूं। दलित बंधुआ मजदूर होता है, मैं बंधुआ मजदूर हूं। वे जो भी कह रहे हैं, सामर्थ्य के आधार पर कह रहे हैं।’ इसके कुछ देर बाद ही श्याम रजक के बेहोश होने की सूचना मिली।

राजद की बैठक में 24 राज्यों के पदाधिकारी शामिल

गौरतलब है कि राजद की इस बैठक में 24 राज्यों के पदाधिकारी शामिल हुए हैं। वहीं, लगभग चार हजार के करीब पार्टी कार्यकर्ता और नेता भी बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचे है। इस बैठक में राजनीतिक, आर्थिक और विदेश मामलों पर प्रस्ताव रखा जाएगा। यही नहीं पार्टी की यह बैठक 2024 के लोकसभा चुनाव और 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव की रूपरेखा और रणनीति के लिहाज से भी अहम है।