नई दिल्ली, 29 नवम्बर। आम आदमी पार्टी ने संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन किसानों को उनकी फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य दिए जाने से संबंधित मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए राज्यसभा में नियम 267 के तहत स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। उच्च सदन में पार्टी के नेता संजय सिंह ने यह नोटिस देते हुए सदन में सभी विधायी कामकाज रोक कर इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि श्री सिंह ने रविवार को ही सर्वदलीय बैठक में भी यह मुद्दा उठाया था और उनकी बात ना सुने जाने पर बैठक का बहिष्कार किया था।
सदन के एक और सदस्य टीआरएस के डॉ के केशव राव ने भी केंद्र सरकार की फसलों की खरीद नीति में तेलंगाना के साथ भेदभाव के मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के सदस्य विनय विश्वास ने भी एमएसपी के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है और 23 दिसंबर तक इसकी 19 बैठकें होंगी।
- कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी दिया नोटिस
किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों की संख्या का रिकॉर्ड बनाने एवं उनके परिवारों को मुआवजा देने पर चर्चा के लिए कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। कांग्रेस के एक अन्य सांसद मनिकम टैगोर ने भी लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है। टैगोर ने किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले 700 किसानों के परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है। वहीं, भाकपा सांसद बिनॉय विश्वम ने राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है। उन्होंने एमएसपी पर कानून बनाने के लिए चर्चा कराने की मांग की है।
(PHOTO-FILE)