Site icon hindi.revoi.in

पेरिस ओलम्पिक तीरंदाजी : भजन कौर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची, अंकिता भकत व धीरज बोम्मदेवरा हुए बाहर

Social Share

पेरिस, 30 जुलाई। भारतीय तीरंदाज भजन कौर पेरिस ओलम्पिक खेलों के महिला एकल वर्ग में मंगलवार को यहां दो जीत हासिल कर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। लेकिन अंकिता भकत व धीरज बोम्मदेवरा की चुनौती समाप्त हो गई।

राउंड ऑफ 64 में 22वीं वरीयता प्राप्त भजन कौर ने इंडोनेशिया की 43वीं सीड साइफा नूरफिफिह कमाल को 7-3 (27-27, 27-29, 29-27, 27-25, 28-25) से शिकस्त देने के बाद पोलैंड की 54वीं वरीयता प्राप्त वायलेटा मैसजोर के खिलाफ 6-0 (28-23, 29-26, 28-22) की एकतरफा जीत दर्ज की।

अंकिता भकत को राउंड ऑफ 64 में वायलेटा से मात खानी पड़ी

फिलहाल बीते गुरुवार को 11वीं वरीयता के साथ रैंकिंग राउंड में शीर्ष भारतीय महिला तीरंदाज के रूप में उभरी अंकिता भकत को राउंड ऑफ 64 में मैसजोर ने चौंका दिया था। भकत एक समय 4-2 से आगे होने के बावजूद मुकाबला 4-6 (26-27, 29-26, 28-27, 27-29, 27-28) से हार गईं।

वहीं पिछले सप्ताह पुरुषों की स्पर्धा में रैंकिंग राउंड में चौथे स्थान पर रहे विश्व कप कांस्य पदक विजेता धीरज बोम्मदेवरा ने अपने राउंड ऑफ 64 मैच में चेकिया के 61वें वरीयता प्राप्त एडम ली के खिलाफ लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए 7-1 (29-29, 29-26, 29-28, 28-26) से जीत हासिल की।

बोम्मदेवरा राउंड ऑफ 32 में कनाडाई धनुर्धर से शूट-ऑफ में हारे

ओलम्पिक में पहली बार भाग ले रहे बोम्मदेवरा ने 36वीं वरीयता प्राप्त कनाडा के एरिक पीटर्स के खिलाफ राउंड ऑफ 32 मैच में भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखा, लेकिन कनाडाई तीरंदाज ने लगातार सात 10 लगाए, जिसमें से एक शूट-ऑफ में लगा और मुकाबला जीत लिया। पांच सेट के अंत में स्कोर 5-5 (28-27, 28-29, 29-27, 30-30, 29-30) से बराबर था।

दीपिका व तरुणदीप बुधवार को शुरू करेंगे अभियान

अनुभवी दीपिका कुमारी और तरुणदीप राय बुधवार को अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। इससे पहले भारत की पुरुष और महिला टीमों को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

मुक्केबाजी : अमित पंघल, जैस्मीन व प्रीति को मायूसी हाथ लगी

उधर मुक्केबाजी रिंग में मंगलवार को उतरे तीनों बॉक्सरों – अमित पंघल (51 किग्रा), जैस्मीन लैम्बोरिया (57 किग्रा) और प्रीति पवार (54 किग्रा) को में मायूसी हाथ लगी। अमित पंघल को राउंड ऑफ 16 में जाम्बिया के पैट्रिक चिनिएम्बा ने 4-1 से हराया तो महिलाओं के राउंड ऑफ 32 में जैस्मीन को फिलिपींस की नेस्थी पेटेसियो ने 5-0 से शिकस्त दी।

प्रीति पवार को राउंड ऑफ 16 मुकाबले में कोलम्बिया की येनी एरियास के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। अपने ओलम्पिक डेब्यू पर 20 वर्षीया प्रीति ने दो दिन पहले वियतनाम की वो थी किम अन्ह के खिलाफ राउंड ऑफ 32 का पहला मुकाबला 5-0 से जीता था।

Exit mobile version