Site icon hindi.revoi.in

अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हूं, मेरी तकनीक व रनवे उतना अच्छा नहीं था – नीरज चोपड़ा

Social Share

पेरिस, 9 अगस्त। अपने अंतरराष्ट्रीय करिअर के दूसरे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बीच पेरिस 2024 की भाला प्रक्षेप स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाले देश के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने कहा है कि वह अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हैं और उन्हें अपनी तकनीक व रनवे पर कहीं ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।

उल्लेखनीय है कि टोक्यो 2020 के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने गुरुवार की रात 89.45 मीटर का प्रक्षेप किया और पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम के हाथों अपना खिताब गंवा बैठे। चोपड़ा को 11 मुलाकातों में पहली बार किसी सीनियर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में नदीम से पिछड़ना पड़ा। नीरज से उम्र में छह वर्ष बड़े 32 वर्षीय नदीम ने 92.97 मीटर का थ्रो किया और नए ओलम्पिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण जीता।

नीरज चोपड़ा ने फाइनल के बाद कहा, ‘यह एक अच्छा थ्रो था, लेकिन मैं अपने इस प्रदर्शन से उतना खुश नहीं हूं। मेरी तकनीक और रनवे उतना अच्छा नहीं था। केवल एक थ्रो (मैं कामयाब रहा), बाकी मैंने फाउल कर दिए। दूसरे थ्रो (मेरे) के लिए मुझे खुद पर विश्वास था कि मैं भी इतनी दूर तक थ्रो कर सकता हूं। लेकिन यह इतना अच्छा नहीं रहा।’

चोट के चलते पिछले 2-3 वर्ष मेरे लिए अच्छे नहीं रहे

चोपड़ा ने कहा, ‘पिछले दो या तीन वर्ष मेरे लिए इतने अच्छे नहीं थे। मैं हमेशा चोटिल रहा हूं। मैंने वास्तव में कड़ी मेहनत की, लेकिन मुझे अपनी चोट (चोट से दूर रहने) और तकनीक पर काम करना होगा।’

नीरज को प्रदान किया गया रजत पदक

इस बीच भाला प्रक्षेप स्पर्धा के विजेताओं को आज रात पदक से सम्मानित किया गया। नया ओलम्पिक रिकॉर्ड बनाने वाले पाकिस्तान के अरशद नदीम स्वर्ण पदक विजेता हैं जबकि नीरज चोपड़ा के पीछे रहे ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने कांस्य पदक जीता है।

ओलम्पिक इतिहास में पहली बार कोई यूरोपीय एथलीट पोडियम पर नहीं

ओलम्पिक इतिहास में यह पहली बार है, जब कोई भी यूरोपीय एथलीट पोडियम पर नजर नहीं आएगा। चेक गणराज्य के जैकब वाडलेच कांस्य पदक से 0.04 मीटर से चूक गए और उन्हें चौथे स्थान पर रहना पड़ा था।

Exit mobile version