वाराणसी, 31 दिसम्बर। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ संतोष यादव के तूफानी अर्धशतकीय प्रहार (नाबाद 94 रन, 50 गेंद, एक छक्का, 13 चौके) की मदद से पराड़कर एकादश ने बुधवार को यहां 38वीं कनिष्क देव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम गेंद तक खिंचे रोमांचक फाइनल में हृदय प्रकाश एकादश को तीन विकेट से हरा कर सर्वजेता का गौरव अर्जित कर लिया।
काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के बैनर तले आनंद चंदोला खेल महोत्सव की प्रथम कड़ी यानी क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम दिन डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी हृदय प्रकाश एकादश ने 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 192 रन बनाए। जवाबी काररवाई में पराड़कर एकादश ने सात विकेट पर 195 रन बना लिए।
पराड़कर एकादश ने 2023 में पूरी की थी खिताबी हैट्रिक
वाराणसी के खेल इतिहास में संभवतः सबसे लम्बे समय से जारी मीडियाकर्मियों की इस क्रिकेट प्रतियोगिता की सर्वाधिक सफल टीम पराड़कर एकादश ने वर्ष 2023 में खिताबी हैट्रिक जमाई थी, लेकिन पिछले वर्ष उसे शुरुआती दौर में बाहर होना पड़ा था। तब 2023 की उपजेता ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने विद्या भास्कर एकादश को हराकर ट्रॉफी जीती थी।
संतोष ने उपयोगी भागीदारियों से टीम को दिलाई मंजिल
अपेक्षाकृत कठिन लक्ष्य के सामने ओपनर प्रशांत मोहन (31 रन, 20 गेंद छह चौके) सहित तीन बल्लेबाज आठवें ओवर में 63 रनों के योग पर लौट चुके थे। लेकिन अंतिम ग्रुप लीग मैच में भी पचासा जड़ने वाले संतोष ने फिर जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने सागर यादव (11 रन) संग 38 रन जोड़े और फिर कप्तान पंकज त्रिपाठी (पांच रन) को एक छोर पर खड़ा कर छठे विकेट पर 53 रनों की भागीदारी से विपक्षी गेंदबाजों को दबाव में ला दिया।
अंततः संतोष ने डॉ. जिनेश (नाबाद सात रन) संग अटूट 35 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी कर दी। अंतिम गेंद पर टीम को दो रनों की दरकार थी और संतोष ने कवर क्षेत्र में विजयी चौका जड़ दिया। हृदय प्रकाश एकादश की तरफ से कप्तान पुरुषोत्तम चतुर्वेदी 30 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि इरफान और सोनू को एक-एक सफलता मिली।
ओपनरद्वय अमित मिश्र व विजय के बीच 96 रनों की साझेदारी
इसके पूर्व हृदय प्रकाश एकादश की पारी में ओपनरद्वय अमित मिश्र (47 रन, 32 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) व विजय (40 रन, 32 गेंद, छह चौके) ने 96 रनों की साझेदारी से ठोस शुरुआत दी। सात रनों के भीतर इन दोनों के लौटने के बाद इरफान (42 रन, 25 गेंद, एक छक्का, चार चौके) व पिछले मैच के शतकवीर सोनू (41 रन, 23 गेंद, एक छक्का, छह चौके) ने तेज दिखाते हुए 56 रनों की भागीदारी कर दी।
इरफान व सोनू ने हृदय प्रकाश एकादश को 192 रनों तक पहुंचाया
इरफान अंतिम गेंद पर सागर (2-28) के दूसरे शिकार बने तो टीम 192 रनों तक पहुंच चुकी थी। हालांकि अंत में हृदय प्रकाश एकादश के लिए यह स्कोर नाकाफी साबित हुआ क्योंकि उसके गेंदबाजों द्वारा खर्च किए गए 20 वाइड सहित 27 अतिरिक्त रन भी पराड़कर की जीत में सहायक बने। सागर के अलावा दीनबंधु राय व श्रीप्रकाश ने एक-एक विकेट लिया।
सोनू बने टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
समापन समारोह के मुख्य अतिथि नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल और विशिष्ट अतिथि प्रमुख उद्योगपति मयंक अग्रवाल ने विजेता व उपजेता टीमों को ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार वितरित किए। टूर्नामेंट में एक शतक (नाबाद 133 रन) सहित 174 रन बनाने वाले सोनू को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया। तीन मैचों में 140 रन बनाने वाले प्रशांत मोहन सर्वश्रेष्ठ बैटर और तीन मैचों में 11 विकेट लेने वाले पुरुषोत्तम चतुर्वेदी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज घोषित किए गए। आरपी गुप्ता और मनोहर ने फाइनल मैच में अम्पायरिंग की जबकि नंदकिशोर यादव स्कोरर की भूमिका में रहे।
अतिथियों का स्वागत वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंदन रुपानी, मंत्री विनय शंकर सिंह, कोषाध्याय संदीप गुप्ता, काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अरुण मिश्र, महामंत्री जितेंद्र श्रीवास्तव तथा खेल आयोजन समिति के सचिव केबी रावत, सह संयोजकद्वय रोहित चतुर्वेदी व पंकज त्रिपाठी ने किया। रोहित ने कार्यक्रम का संचालन किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन विनय शंकर सिंह ने किया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष विकास पाठक, केडीएन राय, बीबी यादव, सुभाष सिंह, राजनाथ तिवारी, डॉक्टर अत्रि भारद्वाज, वरिष्ठ पत्रकार पद्मपित शर्मा, शुभाकर दुबे, लक्ष्मीकांत द्विवेदी, रमेश सिंह, जयप्रकाश श्रीवास्तव, अश्विनी श्रीवास्तव, देवेश सिंह, दिनेश सिंह, अभिषेक सिंह, अरशद आलम, देव कुमार केसरी, ओपी राय चौधरी, सुरेश गांधी व डॉक्टर रघुराज सिंह सहित बड़ी संख्या में प्रेसकर्मी और खेल प्रशंसक मौजूद रहे।

