Site icon Revoi.in

आईपीएल-17 : अंततः पंत निखरे और खुल गया दिल्ली कैपिटल्स का खाता, चैम्पियन CSK की पहली पराजय

Social Share

विशाखापत्तनम, 31 मार्च। चोट के चलते लगभग 14 माह बाद क्रिकेट में वापसी करने वाले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत अंततः निखरे और उनकी टीम भी टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) में दो पराजयों के बाद खाता खोलने में सफल हो गई। दिलचस्प तो यह रहा कि दिल्ली कैपिटल्स ने 20 रनों की यह जीत गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ हासिल की, जिसने अपने पहले दोनों मैच जीते थे।

पृथ्वी, वॉर्नर व पंत ने DC को दिया मजबूत स्कोर

डॉ.वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरे मेहमान दिल्ली कैपिटल्स ने शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों – पृथ्वी शॉ (43 रन, 27 गेंद, दो छक्के, चार चौके), डेविड वॉर्नर (52 रन, 35 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) व पंत (51 रन, 32 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) की तूफानी पारियों से पांच विकेट पर 191 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

अजिंक्य रहाणे व धोनी की कोशिशें बेकार

जवाबी काररवाई में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अजिंक्य रहाणे (45 रन, 30 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 37 रन, 16 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) की कोशिशों के बावजूद छह विकेट पर 171 रनों तक पहुंच सकी। इस हार के चलते चेन्नई की टीम अंक तालिका में केकेआर के बाद दूसरे स्थान पर खिसक गई है।

खलील अहमद ने बिगाड़ी CSK की शुरुआत

दरअसल ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ खलील अहमद (2-21) ने सीएसके की शुरुआत ही बिगाड़ दी। उन्होंने शुरुआती दो ओवरों में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (1) और रचिन रवींद्र (2) को सिर्फ सात रनों के अंदर लौटा दिया।

स्कोर कार्ड

इसके बाद रहाणे व डेरिल मिचेल (34 रन, 26 गेंद, दो छक्के, एक चौका) ने 68 रनों की साझेदारी से मामला संभालने की कोशिश की। मिचेल के आउट होने के बाद रहाणे ने शिवम दुबे (18 रन, 17 गेंद, एक चौका) संग स्कोर 100 के पार पहुंचाया।

मुकेश के आघात से चेन्नई को धोनी व जडेजा नहीं उबार सके

तभी पेसर मुकेश कुमार (3-21) ने लगातार ओवरों में 18 रनों के अंदर रहाणे व शिवम सहित तीन झटके देकर चेन्नई टीम को गहरे दबाव में धकेल दिया (6-120)। 17वें ओवर की पहली गेंद पर शिवम लौटे तो सीएसके को 23 गेंदों पर 72 रनों की दरकार थी। हालांकि धोनी ने रवींद्र जडेजा (नाबाद 21 रन, 17 गेंद, दो चौके) संग मिलकर पुरानी रंगत दिखाते हुए चौकों व छक्कों की बरसात की, लेकिन उनकी अटूट 51 रनों की साझेदारी टीम को जीत दिलाने में नाकाफी साबित हुई।

वॉर्नर व पृथ्वी के बीच 58 गेंदों पर 93 रनों की साझेदारी

इसके पूर्व पृथ्वी और वॉर्नर ने दिल्ली कैपिटल्स को धांसू शुरुआत दी और सिर्फ 58 गेंदों पर 93 रनों की बहुमूल्य साझेदारी कर दी। फिर पंत ने कमान संभाली और मिशेल मार्श (18 रन, 12 गेंद, एक छक्का, दो चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों के छिटपुट प्रयासों के बीच दल को मजबूत स्कोर प्रदान कर दिया। सीएसके के लिए मथीशा पथिराना ने 31 रन देकर तीन विकेट लिए।

सोमवार का मैच : मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स (मुंबई, शाम 7.30 बजे)।