Site icon hindi.revoi.in

पश्चिम एशिया में तनाव से शेयर बाजार में भी हाहाकार, सेंसेक्स 1,769 अंक लुढ़का, निवेशकों के 9.78 लाख करोड़ डूबे

Social Share

मुंबई, 3 अक्टूबर। इजराइल की लेबनान व अब ईरान से छिड़ी जंग के बीच पश्चिम एशिया में व्याप्त गहरे तनाव का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखा और गुरुवार को चौतरफा बिकवाली के बीच दोनों मानक सूचकांक दो प्रतिशत से अधिक टूट गए। सेंसेक्स में 1,769 अंक और निफ्टी में 547 अंक की भारी गिरावट दर्ज की गई।

दोनों मानक सूचकांक दो प्रतिशत से ज्यादा टूट गए

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि विदेशी कोषों की सतत निकासी और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया। यह शेयर बाजार में गिरावट का लगातार चौथा दिन रहा। बड़ी गिरावट के बीच निवेशकों की संपत्ति एक ही दिन में 9.78 लाख करोड़ रुपये घट गई।

सेंसेक्स 82,500 से नीचे खिसका

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,769.19 अंक यानी 2.10 प्रतिशत गिरकर 82,497.10 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,832.27 अंक टूटकर 82,434.02 अंक पर जा गिरा था। सेंसेक्स से संबद्ध 30 कम्पनियों में सिर्फ जेएसडब्ल्यू स्टील में मामूली बढ़ोतरी रही जबकि शेष 29 गिरकर बंद हुए।

निफ्टी में 546.80 अंक की गिरावट

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी 546.80 अंक यानी 2.12 प्रतिशत का गोता लगाते हुए 25,250.10 अंक पर जा खिसका। कारोबार के दौरान सूचकांक एक समय 566.60 अंक गिरकर 25,230.30 अंक पर जा पहुंचा था। निफ्टी से संबद्ध 50 कम्पनियों में सिर्फ दो के शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि 48 में गिरावट दर्ज की गई।

इन शेयरों में खासी गिरावट दर्ज की गई

सेंसेक्स की कम्पनियों में से लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, मारुति, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, अदानी पोर्ट्स और एचडीएफसी बैंक में खासी गिरावट दर्ज की गई।

एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट रही जबकि जापान का निक्की बढ़त के साथ बंद हुआ। चीन के शेयर बाजार सार्वजनिक अवकाश होने से सप्ताह के बाकी दिनों के लिए बंद रहेंगे। यूरोप के ज्यादातर बाजार दोपहर में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए थे।

FII ने 5,579.35 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने मंगलवार को 5,579.35 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की थी। बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर बाजार बंद थे। वहीं पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने के बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.37 प्रतिशत बढ़कर 74.91 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Exit mobile version