Site icon hindi.revoi.in

Akasa Air के विमान में बम की अफवाह से दहशत, पुणे से दिल्ली जा रही फ्लाइट की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग

Social Share

मुंबई, 21 अक्टूबर। पुणे से दिल्ली जा रहे अकासा एयर (Akasa Air) के एक विमान में बम रखे होने की सूचना मिलने के बाद यात्रियों में अचानक दहशत फैल गई। विमान में कम से कम 185 यात्री सवार थे। विमान को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। हालांकि विमान में बम की सूचना अफवाह साबित हुई। अधिकारियों ने बताया कि बम की फर्जी सूचना देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

विमान में सवार यात्री पल्लव अजय त्यागी ने ही बम की सूचना दी

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसे ही विमान ने पुणे से उड़ान भरी, वैसे ही पल्लव अजय त्यागी नाम के एक यात्री ने चिल्लाना शुरू कर दिया कि विमान में बम है, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। विमानन कम्पनी के प्रवक्ता ने बताया, ‘शुक्रवार मध्य रात्रि बाद 12 बजकर सात मिनट पर पुणे से दिल्ली के लिए रवाना हुए अकासा एयर के विमान क्यूपी 1148 को उड़ान भरने के तुरंत बाद एक सुरक्षा अलर्ट मिला। विमान में 185 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे।’

प्रवक्ता ने बताया, ‘सुरक्षा प्रक्रियाओं को देखते हुए विमान को मुंबई की ओर मोड़ दिया गया। कैप्टन ने सभी आवश्यक आपातकालीन प्रक्रियाओं का पालन किया और रात 12 बजकर 42 मिनट पर छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान को सुरक्षित उतार लिया।’

आरोपित मानसिक रूप से बीमार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि विमानन कम्पनी के एक प्रतिनिधि ने बाद में त्यागी के खिलाफ 506-2 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) और 505-1(बी) (फर्जी संदेश देने) सहित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत हवाई अड्डा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। सुरक्षाकर्मियों ने विमान के उतरने के बाद गहन जांच की, लेकिन उसमें कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला त्यागी प्रथम दृष्टया मानसिक रूप से बीमार प्रतीत होता है।

Exit mobile version