Site icon hindi.revoi.in

कटक टी20 : पंड्या के विस्फोटक पचासे के बाद गेंदबाजों ने प्रोटियाज को बिखेरा, भारत की 101 रनों से धमाकेदार जीत

Social Share

कटक, 9 दिसम्बर। हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने बाराबती स्टेडियम में मंगलवार की रात विस्फोटक अर्धशतक (नाबाद 59 रन, 28 गेंद, चार छक्के, छह चौके) से जहां टीम इंडिया में वापसी का जश्न मनाया वहीं चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के समक्ष गेंदबाजों ने बाकी काम पूरा करते हुए दक्षिण अफ्रीका का पुलिंदा बांध दिया। परिणामस्वरूप भारत ने पांच मैचों की सीरीज के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में प्रोटियाज को 101 रनों से रौंदने के साथ टी20 विश्व कप की तैयारियों का शानदार आगाज़ किया।

176 रनों के लक्ष्य के सामने दक्षिण अफ्रीकी पारी 74 पर सिमटी

सिक्के की उछाल गंवाने वाले मेजबानों ने सिर्फ 17 गेंदों के शेष रहते 137 पर छह विकेट गंवाने के बावजूद पंड्या की तूफानी पारी के सहारे छह विकेट पर ही 175 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया। जवाबी काररवाई में गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को 12.3 ओवरों में 74 रनों पर ही बिखेर दिया।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रनों के लिहाज से भारत की दूसरे सबसे बड़ी जीत

देखा जाए तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रनों के लिहाज से भारत की यह दूसरे सबसे बड़ी जीत है। भारत ने इससे पहले नवम्बर, 2024 में दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों से हराया था। वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय में यह दक्षिण अफ्रीका का सबसे छोटा स्कोर है।

अर्शदीप, बुमराह, वरुण व अक्षर ने आपस में बांटे 8 विकेट

दक्षिण अफ्रीकी पारी में अर्शदीप सिंह (2-14), जसप्रीत बुमराह (2-17), वरुण चक्रवर्ती (2-19) व अक्षर पटेल (2-7) के सामने सिर्फ डेवाल्ड ब्रेविस (22 रन, 14 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ही 20 का आंकड़ा पार कर सके। उनके अलावा कप्तान एडेन मार्करम (14 रन, 14 गेंद, एक छक्का, दो चौके), ट्रिस्टन स्टब्स (14 रन, नौ गेंद, दो चौके) व मार्को यान्सेन (12 रन, 12 गेंद, दो छक्के) दहाई में पहुंचे। हार्दिक पंड्या (1-16) व शिवम दुबे (1-1) को भी एक-एक सफलता मिली।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व भारतीय टीम 12वें ओवर में 78 पर चार शीर्ष बल्लेबाजों को गंवाकर संघर्षरत थी। लेकिन एशिया कप के बाद चोट से वापसी कर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पंड्या ने धुआंधार प्रहारों से छठा टी20 अंतरराष्ट्रीय पचासा जड़कर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम अंशदान किया।

पंड्या को छोड़ अन्य बल्लेबाज ज्यादा दूर नहीं जा सके

पंड्या के अलावा तिलक वर्मा (26 रन, 32 गेंद, एक छक्का, दो चौके), अक्षर पटेल (23 रन, 21 गेंद, एक छक्का), अभिषेक शर्मा (17 रन, 12 गेंद, एक छक्का, दो चौके) क्रीज पर समय बिताने के बावजूद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। वहीं चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले शुभमन गिल (चार रन) व कप्तान सूर्यकुमा यादव (12 रन, 11 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने निराश किया।

न्यू चंडीगढ़ में 11 दिसम्बर को खेला जाएगा दूसरा मैच

दक्षिण अफ्रीका के लिए पेसर लुंगी एंगीडी ने 31 रन देकर तीन विकेट लिए। लुथो सिपामला को दो जबकि डोनोवन फरेरा को एक सफलता मिली। दोनों टीमें अब न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 11 दिसम्बर को दूसरा मुकाबला खेलेंगी।

Exit mobile version