Site icon hindi.revoi.in

पंड्या बंधुओं ने अमित शाह से की मुलाकात, गृह मंत्री से मिलकर गद्गद हुए टी20 टीम के कप्तान

Social Share

नई दिल्ली, 31 दिसम्बर। भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या और उनके बड़े भाई क्रुणाल ने नए वर्ष की पूर्व संध्या पर शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। हार्दिक ने इस मुलाकात की तस्वीरें साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और शाह को अपने आवास पर आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया। पंड्या बंधुओं को टी-शर्ट और कैजुअल पैंट पहने देखा गया।

अमित शाह से मुलाकात को लेकर हार्दिक पंड्या ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अपने साथ अमूल्य समय बिताने के लिए हमें आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी। आपसे मिलना सम्मान और सौभाग्य की बात थी।’

प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से ब्रेक का लुत्फ उठा रहे हार्दिक और क्रुणाल

हार्दिक और क्रुणाल प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से ब्रेक का लुत्फ उठा रहे हैं। हार्दिक को दिसम्बर में बांग्लादेश दौरे के लिए ब्रेक दिया गया था जबकि कुणाल ने आखिरी बार नवम्बर में विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेली थी। हार्दिक नए वर्ष की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान के रूप में करेंगे। तीन जनवरी से शुरू हो रही सीरीज में टीम इंडिया के बड़े सितारे नदारद रहेंगे।

3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में दल की कमान संभालेंगे हार्दिक

बीसीसीआई चयन समिति ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और भुवनेश्वर कुमार को टी20 सीरीज से बाहर रखा है जबकि सीरीज के लिए हार्दिक को टी20आई टीम का कप्तान नामित किया है। इसके साथ ही श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें उप-कप्तान की भूमिका में पदोन्नत किया गया, जो जनवरी के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी। वनडे सीरीज के लिए कप्तान के तौर पर रोहित की वापसी हुई है।

बताया यह भी जा रहा है बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी कथित तौर पर हार्दिक पंड्या को सफेद गेंद वाली टीमों की कप्तानी सौंपने पर विचार कर रहे हैं, जिनके नए साल में लगातार टी20 में भारत का नेतृत्व करने की उम्मीद है। हालांकि हार्दिक ने सफेद गेंद की कप्तानी के लिए शीर्ष अधिकारियों की सोच का जवाब देने के लिए समय मांगा है।

हार्दिक के लिए 2022 उल्लेखनीय वर्ष रहा

देखा जाए तो हार्दिक के लिए 2022 एक उल्लेखनीय वर्ष था, जिसमें उन्होंने गुजरात टाइटंस को टी20 लीग के पहले सीजन में आईपीएल 2022 का गौरव दिलाया। हार्दिक ने जून में भारत के आयरलैंड दौरे पर कप्तान के रूप में पदार्पण करते हुए छह टी20 मैचों में भारत का नेतृत्व किया था।

Exit mobile version