हांगझू, 29 सितम्बर। भारत की दो युवा निशानेबाजों – पलक गुलिया और ईशान सिंह ने यहां 19वें एशियाई एशियाई खेलों में शुक्रवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मुकाबले में देश के लिए स्वर्ण और रजत पदक हासिल कर शूटिंग रेंज में धूम मचा दी।
🥇 A Brilliant Victory Unfolds! 🌟
🇮🇳's 10m Air Pistol shooter and #KheloIndiaAthlete Palak has clinched the GOLD MEDAL at #AsianGames2022, adding another glorious chapter to our nation's shooting legacy! 🥇🔫
The 17 year old has not only delivered big but surprised us all!… pic.twitter.com/KVuN6yCIGs
— SAI Media (@Media_SAI) September 29, 2023
दोनों निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष पोडियम फिनिश के लिए आपस में मुकाबला किया। इसमें 17 वर्षीया पलक ने स्वर्ण पदक और ईशा ने रजत पदक जीता। वहीं ईशा को कड़ी टक्कर देने के बाद पाकिस्तान की तलत किशमाला को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
पिछले वर्ष ही शूटिंग जगत में पदार्पण करने वाले पलक के लिए किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में यह पहला बड़ा व्यक्तिगत पदक है। उन्होंने एशियाई खेलों के रिकॉर्ड के लिए फाइनल में 242.1 का स्कोर किया। ईशा को 239.7 स्कोर के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा था।
पलक, ईशा और दिव्या टीएस की तिकड़ी 10 मीटर एयर पिस्टल की टीम स्पर्धा में चीन से पीछे रहते हुए रजत पदक जीता था। इस प्रकार देखें तो ईशा ने मौजूदा खेलों में तीन पदक जीते। बुधवार को उन्होंने 25 मीटर पिस्टल में व्यक्तिगत रजत पदक जीता था
🥈SILVER FOR AISHWARY 🎯
🇮🇳's Aishwary Pratap Tomar clinched a silver at #AsianGames2022 in the Men's 50m Rifle 3P Individual! 🏆🎯
With this Aishwary has won a total of 4️⃣ medals so far (2 🥇, 1 🥈, and 1 🥉). And this is 🇮🇳's 18th medal overall in shooting💯⚡
Aishwary,… pic.twitter.com/cXLnLf9ZPx
— SAI Media (@Media_SAI) September 29, 2023
ऐश्वर्य प्रताप ने टीम स्वर्ण के बाद व्यक्तिगत वर्ग में भी रजत जीता
उधर ऐश्वर्य प्रताप सिंह चौहान ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में रजत पदक के साथ आज भारतीय अभियान का समापन किया। इसके पूर्व ऐश्वर्य दिन में स्वप्निल सुनील कुसाले व अखिल श्योरन के साथ मिलकर 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा का स्वर्ण जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।
शूटिंग रेज में भारत 6 स्वर्ण सहित 18 पदक जीत चुका है
कुल मिलाकर देखें तो भारत ने शुक्रवार शूटिंग रेंज में दो स्वर्ण व तीन रजत सहित पांच पदक जीते। इसके साथ ही शूटिंग में भारतीय दल अब तक छह स्वर्ण, सात रजत और पांच कांस्य सहित कुल 18 पदक जीत चुका है।