Site icon hindi.revoi.in

आतंकवाद पर पाकिस्तान की बड़ी काररवाई, पंजाब प्रांत से 10 आतंकी गिरफ्तार

Social Share

इस्लामाबाद, 29 अक्टूबर। पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत की पुलिस ने प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के एक कमांडर सहित 10 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) ने यह जानकारी दी।

सीटीडी ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि गिरफ्तारियां तब की गईं, जब सीटीडी ने आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में खुफिया रिपोर्टों पर काररवाई करते हुए पूरे प्रांत में अलग-अलग अभियान चलाया।

बयान में कहा गया है कि टीटीपी कमांडर, जिसे एक छापे में उसके चार साथियों के साथ हिरासत में लिया गया जब वह प्रांत में कुछ संवेदनशील प्रतिष्ठानों पर हमला करने की योजना बना रहा था। लेकिन सीटीडी द्वारा समय पर की गई कार्रवाई से आतंकी प्रयास को नाकाम कर दिया गया।

कानून प्रवर्तन एजेंसी ने गिरफ्तार आतंकवादियों के कब्जे से विस्फोटक सामग्री, हथगोले, हथियार, मोबाइल फोन और नकदी भी जब्त की। बयान में अन्य पांच आतंकवादियों की पहचान उजागर नहीं की गई। गिरफ्तार आतंकवादियों को आगे की जांच के लिए अज्ञात स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया।

Exit mobile version