Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम काकर ने देश की नाकामयाबी के लिए भारत को ठहराया जिम्मेदार, जानें क्या कहा…

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

इस्लामाबाद, 2 जनवरी। पाकिस्ताना सरकार के खिलाफ बलूचिस्तान के लोग जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका आरोप है कि पाकिस्तानी सेना बलूच लोगों का जबरन अपहरण कर रही है। इसलिए पाकिस्तान के इस्लामाबाद में हजारों की तादाद में बलूच रैली निकाल रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर ने कहा कि बलूचिस्तान में बलूच परिवारों के मुद्दे को नकारात्मक और वास्तविकताओं के बिल्कुल विपरीत पेश किया जा रहा है।

ARY न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक बिजनेस फैसिलिटेशन सेंटर में मीडिया के विभिन्न सवालों का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बलूचिस्तान के लोगों की हत्या में आतंकवादी और सशस्त्र आतंकवादी शामिल थे। वे डॉक्टरों, वकीलों और शिक्षकों को मार रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बलूचों के परिवारों के मुद्दे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है और ये आतंकवादी भारत के खुफिया एजेंसी रॉ से फंडिंग ले रहे हैं।

पाकिस्तानी पीएम ने कार्यक्रम के दौरान मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि मीडिया का आरोप है कि सरकार बलूच परिवारों के साथ नहीं लड़ रही है। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि कि भ्रम फैलाने और बिना जानकारी की चीजों को एक साथ मिलाने की कोशिश की गईं।

उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य गलत ताकतों से पूरी ताकत से लड़ेगा, क्योंकि उन्हें बलूच लोगों को मारने का लाइसेंस नहीं दिया जा सकता। उन्होंने देश में हुए आतंकी हमले की वजह से मारे गए लोगों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में लगभग 90,000 लोग मारे गए थे लेकिन अब तक मुश्किल से नौ आरोपियों को दोषी ठहराया गया है।

काकर ने JUI-F के मौलाना फजलुर रहमान अमीर के वाहनों पर दीखान में हुए गोलीबारी की घटना के संबंध में जवाब देते हुए कहा कि ये चिंताजनक है, उन्होंने कहा कि सरकार खैबर पख्तूनख्वा के दक्षिणी हिस्सों में सुरक्षा खतरों का जवाब सभी उपलब्ध साधनों के साथ दे रही है। कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने कहा कि आम चुनाव को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि निश्चित तारीख पर ही शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने की कोशिश की जाएगी।

Exit mobile version