नई दिल्ली, 21 नवंबर। पाकिस्तान की जूनियर हॉकी टीम एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप-2021 में भागीदारी के लिए शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंची। यह प्रतियोगिता हॉकी इंडिया की मेजबानी में आगामी 24 नवंबर से पांच दिसंबर तक भुवनेश्वर में प्रस्तावित है।
Get ready to witness the next Hockey stars 🌟😍
As we come closer to the start of the FIH Odisha Hockey Men’s Junior World Cup 2021 in Bhubaneswar, The Wall @16Sreejesh has a message for you 🔊@FIH_Hockey @AMNSIndia @IndiaSports @sports_odisha @CMO_Odisha @Media_SAI pic.twitter.com/WLppZdmREm
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 19, 2021
नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पाकिस्तानी उच्चायोग के प्रभारी आफताब हसन खान ने राष्ट्रीय हॉकी टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया। उच्चायोग के चांसरी भवन में हॉकी टीम के सम्मान में दोपहर के भोजन का भी आयोजन किया गया है।
उच्चायोग ने एक बयान में कहा कि आफताब हसन खान ने हॉकी विश्व कप के दौरान पाकिस्तान जूनियर हॉकी टीम को उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा
गौरतलब है कि पाकिस्तानी हॉकी टीम की भारत यात्रा नई दिल्ली द्वारा करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने के निर्णय के कुछ दिनों बाद हो रही है। वस्तुतः अगस्त, 2019 में भारत द्वारा जम्मू और कश्मीर की विशेष शक्तियों को वापस लिए जाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित करने के फैसले की घोषणा के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में काफी गिरावट आई है।
16 टीमें जोर आजमाइश करेंगी
प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें जोर आजमाइश करेंगी, जिन्हें प्रारंभिक लीग के लिए चार पूलों में बांटा गया है। पूल ए में बेल्जियम, चिली, मलेशिया व दक्षिण अफ्रीका, पूल बी में कनाडा, फ्रांस, मेजबान भारत और पोलैंड, पूल सी में दक्षिण कोरिया, नेदरलैंड्स, स्पेन और
इनमें पाकिस्तान के अलावा स्पेन, कोरिया, दक्षिण अफ्रीका, जर्मनी, पोलैंड, अमेरिका, चिली, कनाडा, अर्जेंटीना, मलेशिया, नेदरलैंड्स फ्रांस वे बेल्जियम की टीमें भी भुवनेश्वर पहुंच चुकी है।
लीग चरण के बाद एक दिसंबर को क्वार्टर फाइनल मुकाबले होंगे। तीन दिसंबर को सेमीफाइनल खेले जाएंगे जबकि फाइनल पांच दिसंबर को प्रस्तावित है।