Site icon Revoi.in

पाकिस्तानी खेल मंत्री का संदेश – ‘एशिया कप में भारतीय टीम के पाकिस्तान आने पर ही हमारी टीम विश्व कप के लिए भारत जाएगी’

Social Share

इस्लामाबाद, 9 जुलाई। पाकिस्तान में खेल मंत्रालय के प्रभारी मंत्री एहसान मजारी ने कहा है कि यदि भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार करता है तो पाकिस्तान 2023 के विश्व कप आयोजन से दूर हो सकता है। मजारी का यह बयान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा भारत की मेजबानी में इसी वर्ष प्रस्तावित आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तानी टीम की भागीदारी पर फैसला करने के लिए एक हाई-प्रोफाइल कमेटी के गठन के एक दिन बाद आया है।

‘भारत तटस्थ स्थान पर खेलने की जिद छोड़े वरना हम भी भारत नहीं जाएंगे’

उच्चस्तरीय कमेटी की बैठक के बारे में मजारी ने कहा, ‘इस कमेटी की अध्यक्षता विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी करेंगे और उसमें मुझे लेकर कुल 11 मंत्री हैं। पाकिस्तान को भारत जाकर क्रिकेट खेलना चाहिए कि नहीं हम इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे और अपनी सिफारिश प्रधानमंत्री को देंगे। प्रधानमंत्री शरीफ ही इस मामले में अंतिम फैसला लेंगे क्योंकि वो पीसीबी के संरक्षक हैं।’

एहसान मजारी ने कहा, ‘जहां तक मेरी व्यक्तिगत राय का सवाल है क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) मेरे मंत्रालय के अंतर्गत आता है, हम चाहते हैं कि भारत भी एशिया कप मैच तटस्थ स्थान पर खेलने की मांग को छोड़े वरना हम भी विश्व कप में खेलने के लिए भारत नहीं जाएंगे।’

बिलावल भुट्टो की अध्यक्षता वाली समिति अगले हफ्ते तक पीएम को रिपोर्ट सौंप देगी

मजारी ने कहा कि विदेश मंत्री भुट्टो की अध्यक्षता वाली समिति अगले सप्ताह तक प्रधानमंत्री शरीफ को अपनी रिपोर्ट दे देगी। बताया जा रहा है कि अगले हफ्ते ही पीसीबी के नए चीफ जका अशरफ दक्षिण अफ्रीका के डरबन में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की उस बैठक में हिस्सा लेंगे, जिसमें एशिया कप और विश्व कप पर चर्चा होने की उम्मीद है। इस बैठक में बीसीसीआई सचिव जय शाह भी हिस्सा लेंगे, जो एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के भी प्रमुख हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक एशिया कप क्रिकेट के आयोजन को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आयी है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) में इस बात पर आम सहमति है कि इसका आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि एशिया कप में भारत अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा।

‘पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने को लेकर भारत की उदासी ठीक नहीं

मजारी ने कहा कि पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने को लेकर भारत की उदासी ठीक नहीं है। उन्होंने कहा, ‘भारत खेल को राजनीति में लाता है। मुझे समझ नहीं आता कि भारत सरकार अपनी क्रिकेट टीम यहां क्यों नहीं भेजना चाहती। कुछ समय पहले भारत की बेसबॉल टीम मैच खेलने के इस्लामाबाद आई थी। टीम में लगभग 60 लोगों ने पाकिस्तान की यात्रा की थी। मैं खुद उस मैच में मुख्य अतिथि था। पाकिस्तान की फुटबॉल, हॉकी और शतरंज टीमें भी तो भारत की यात्रा करती रहती हैं।’

पाकिस्तान में भारतीय टीम की सुरक्षा तो सिर्फ एक बहाना

पाकिस्तान में भारतीय क्रिकेटरों की सुरक्षा के सवाल पर मजारी ने कहा, ‘पाकिस्तान में कोई असुरक्षा नहीं है। अभी न्यूजीलैंड टीम यहां पर थी, उससे पहले इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था। उन्हें राष्ट्रपति सुरक्षा मिली हुई थी। पाकिस्तान में हमेशा से भारतीय टीम का जोरदार स्वागत किया जाता है, उनके बड़ी संख्या में प्रशंसक हैं। सुरक्षा तो बस एक बहाना है। हमने पाकिस्तान सुपरलीग का भी आयोजन किया था, जिसमें बहुत सारे विदेशी खिलाड़ी थे।’