Site icon hindi.revoi.in

पाक पीएम इमरान ने लता मंगेशकर के निधन पर जताया शोक, बोले – उनके गानों से सुकून मिलता था

Social Share

नई दिल्ली, 6 फरवरी। स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन की खबर आने के बाद देश सहित पूरी दुनिया से शोक संदेश आ रहे हैं। इसमें पड़ोसी देश पाकिस्तान भी शामिल है। इस क्रम में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान एवं उनकी कैबिनेट के साथियों ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी।

गौरतलब है कि हिन्दी मराठी, तमिल, भोजपुरी समेत कई भाषाओं में 25 हजार से अधिक गाने गा चुकीं लता मंगेशकर का निधन रविवार सुबह मायनगरी के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ। शाम को मुंबई के ही शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

इमरान खान ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए खान ने ट्विटर पर लिखा, ‘लता मंगेशकर की मृत्यु के साथ, उपमहाद्वीप ने दुनिया के उन महान गायकों में से एक को खो दिया है, जिन्हें दुनिया जानती है। उनके गीतों को सुनकर पूरी दुनिया के बहुत से लोगों को सुकून मिलता है।’

वह सुरों की रानी थीं, जिन्होंने दशकों तक संगीत की दुनिया पर राज किया

इमरान खान के अलावा उनकी सरकार के मंत्री फवाद हुसैन ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, ‘एक महान शख्सियत नहीं रहीं। लता मंगेशकर सुरों की रानी थीं, जिन्होंने दशकों तक संगीत की दुनिया पर राज किया। संगीत जगत में उनके जैसा कोई न था। उनकी आवाज आने वाले समय में भी लोगों के दिलों पर राज करती रहेगी।’

लेखक पालिजो ने लिखा – पूरा पाकिस्तान आपके निधन पर शोक मना रहा है

वहीं, पाकिस्तान के कौमी आवामी तहरीक (क्यूएटी) के अध्यक्ष और लेखक अयाज लतीफ पालिजो ने लता मंगेशकर का एक गाना शेयर करते हुए लिखा, ‘लता जी आप हमारी आवाज थीं। आप इस उपमहाद्वीप का हृदय थीं। पूरा पाकिस्तान आपके निधन पर शोक मना रहा है।’

लता मंगेशकर के निधन पर कई पाकिस्तानी आम यूजर्स ने भी सोशल मीडिया के जरिए दुख जताया। सैमा खातरी ना की यूजर ने लिखा, ‘सच में लता जी के निधन के बारे में जानकर दुखी हूं।’ वहीं एक और यूजर ने लिखा, ऐसी आवाज जिसका कोई डुप्लीकेट नहीं हो सकता।

Exit mobile version