Site icon hindi.revoi.in

पकिस्तानी पीएम शाहबाज शरीफ ने पीएम मोदी को SCO बैठक का भेजा आमंत्रण

Social Share

नई दिल्ली, 29 अगस्त। सीमा पार से संचालित आतंकवाद सहित अन्य गंभीर मुद्दों को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तल्ख रिश्तों के बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में भागीदारी का आमंत्रण भेजा है। विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, साप्ताहिक प्रेस वार्ता के दौरान विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा कि इस्लामाबाद में 15-16 अक्टूबर को प्रस्तावित एससीओ की बैठक में भाग लेने के लिए सदस्य देशों के प्रमुखों को निमंत्रण भेजा गया है। एससीओ के आठ स्थायी सदस्यों में चीन, कजाखस्तान, किर्गिस्तान, रूस, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, भारत व पाकिस्तान हैं।

शंघाई सहयोग संगठन एक यूरेशियाई राजनीतिक, आर्थिक और सैन्य संगठन है। 1996 में चीन, रूस, कजाखस्तान, किर्गिस्तान और तजाकिस्तान के नेताओं द्वारा शंघाई फाइव के रूप में शुरू किए जाने के बाद इसे 2001 में SCO के रूप में पुनः नामित किया गया। उसके बाद SCO 19 सितम्बर, 2003 को अस्तित्व में आया।

एससीओ का उद्देश्य सदस्य देशों के बीच सुरक्षा संबंधी चिंताएं, सीमा मुद्दों का समाधान, सैन्य सहयोग, खुफिया, जानकारी साझा करना, आतंकवाद का मुकाबला और मध्य एशिया में अमेरिकी प्रभाव का प्रतिकार जैसे मुद्दों पर सहयोग स्थापित करना है।

Exit mobile version