Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तानी पीएम शाहबाज शरीफ ने देशव्यापी बिजली कटौती के लिए जनता से मांगी माफी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

इस्लामाबाद, 24 जनवरी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने देशव्यापी बिजली कटौती से हुई असुविधा के लिए मंगलवार को आम जनता से माफी मांगी और करीब चार महीने में दूसरी बड़ी खराबी की जिम्मेदारी तय करने का संकल्प लिया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय ग्रिड में वोल्टेज में उतार-चढ़ाव के कारण पाकिस्तान को सोमवार को जबर्दस्त बिजली कटौती का सामना करना पड़ा।

बिजली गुल होने के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और इस्लामाबाद व कराची सहित देश के प्रमुख हिस्सों में बिजली नहीं रही। वहीं, पाक पीएम शाहबाज शरीफ ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कल बिजली कटौती के कारण हमारे नागरिकों को हुई असुविधा के लिए मैं अपनी सरकार की ओर से खेद व्यक्त करता हूं। मेरे आदेश पर बिजली गुल होने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है। जिम्मेदारी तय होगी।’

पाकिस्तान में ज्यादातर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई, हालांकि देश के कुछ हिस्सों में मंगलवार को भी बिजली गुल रही। ऊर्जा मंत्री खुर्रम दस्तगीर ने मंगलवार को कहा कि देशभर के ग्रिड स्टेशनों पर बिजली पूरी तरह से बहाल कर दी गई है। उन्होंने कहा, ‘आज (मंगलवार) सुबह 5.15 बजे देशभर में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बहाल कर दी गई।’

हालांकि, समाचार पत्र ‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार कराची, क्वेटा और लाहौर जैसे प्रमुख शहरों को शाम तक बिजली नसीब नहीं हो पाई थी। पाकिस्तान लगातार कम होते विदेशी मुद्रा भंडार के बीच हाल के वर्षों में दुनिया के सबसे खराब वित्तीय संकट का सामना करने वाले देशों में से एक बन गया है। देश के बिजली क्षेत्र की दयनीय स्थिति इसकी खस्ताहाल अर्थव्यवस्था का परिणाम है।

Exit mobile version