नई दिल्ली, 10 जून। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके बड़े भाई व पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शपथ ग्रहण के बाद बधाई दी है। पीएम मोदी ने भी इस शुभकामना के लिए पाकिस्तानी नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।
पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने एक्स हैंडल पर बधाई देते हुए कहा, ‘भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं।’ शहबाज शरीफ को धन्यवाद देते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ‘आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।’
Appreciate your message @NawazSharifMNS. The people of India have always stood for peace, security and progressive ideas. Advancing the well-being and security of our people shall always remain our priority. https://t.co/PKK47YKAog
— Narendra Modi (@narendramodi) June 10, 2024
दिलचस्प यह रहा कि गत चार जून को घोषित लोकसभा चुनाव परिणाम में भाजपा की अगुआई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को पूर्ण बहुमत मिलते ही दुनियाभर के शीर्ष नेताओं से पीएम मोदी को शुभकामना संदेश आने शुरू हो गए थे। फिलहाल पाकिस्तानी पीएम शहबाज ने शुभकामना देने के लिए पीएम मोदी के पदग्रहण समारोह तक का इंतजार किया।
नवाज शरीफ बोले – ‘आइए, हम नफरत की जगह उम्मीद लेकर लाएं‘
वहीं शहबाज के बड़े भाई और पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने बड़े ही कूटनीतिक अंदाज में पीएम मोदी को बधाई दी। उन्होंने अपने संदेश में लिखा, ‘ मोदी जी को तीसरी बार पदभार ग्रहण करने पर मेरी हार्दिक बधाई। हाल के चुनावों में आपकी पार्टी की सफलता आपके नेतृत्व में लोगों के विश्वास को दर्शाती है। आइए, हम नफरत की जगह उम्मीद लेकर आएं और दक्षिण एशिया के दो अरब लोगों की नियति को आकार देने के अवसर का लाभ उठाएं।’
Appreciate your message @NawazSharifMNS. The people of India have always stood for peace, security and progressive ideas. Advancing the well-being and security of our people shall always remain our priority. https://t.co/PKK47YKAog
— Narendra Modi (@narendramodi) June 10, 2024
पीएम मोदी ने भी नवाज की शुभकामनाओं का उसी अंदाज में जवाब देते हुए लिखा, ‘आपके संदेश की सराहना करता हूं। भारत के लोग हमेशा शांति, सुरक्षा और प्रगतिशील विचारों के पक्षधर रहे हैं। हमारे लोगों की भलाई और सुरक्षा को आगे बढ़ाना हमेशा हमारी प्राथमिकता रहेगी।’
President Droupadi Murmu hosted a banquet at Rashtrapati Bhavan in honour of the leaders of neighbouring countries attending the swearing-in-ceremony of the Prime Minister of India. The leaders who attended the banquet include President Ranil Wickremesinghe of Sri Lanka;… pic.twitter.com/vo9jP8SdWp
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 9, 2024
गौरतलब है कि रविवार को राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी। प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कुमार दहल प्रचंड और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू समेत कई पड़ोसी देशों के नेता शामिल हुए। बाद में पीएम मोदी ने इन सभी नेताओं के साथ वार्ता की और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विदेशी मेहमानों के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में भोज का भी आयोजन किया।