इस्लामाबाद, 22 फरवरी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ टीवी पर लाइव डिबेट की पेशकश की है। भारत पर क्रूर विचारधारा की कब्जे की बात करते हुए इमरान ने कहा, ‘मैं भारत को दूसरों से ज्यादा जानता हूं। आज का भारत नरेंद्र मोदी का है। हिन्दुत्व नजरिया भारत पर कब्जा जमाए हुए है।’
दोनों देश आपसी मसलों को चर्चा से खत्म कर सकते हैं
इमरान ने ये बातें अपनी 23 फरवरी की रूस की निर्धारित यात्रा से पहले रूसी मीडिया समूह रशियन टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहीं। उन्होंने कहा, ‘मुझे नरेंद्र मोदी के साथ टीवी पर डिबेट में हिस्सा लेना अच्छा लगेगा। यह भारतीय उपमहाद्वीप के अरबों लोगों के लिए फायदेमंद होगा क्योंकि इससे दोनों देश अपने बीच के मसलों को चर्चा से खत्म कर सकते हैं।
आरएसएस के हिन्दुत्व के एजेंडे को लागू कर रही मोदी सरकार
भारत के साथ संबंधों के बारे में इमरान ने कहा, ‘मैं जिस भारत को जानता हूं,यह वह नहीं है क्योंकि उसपर क्रूर विचारधारा का कब्जा हो गया है। यह विरोध की विचारधारा है, जो नाजी से प्रेरित है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली मौजूदा भारत सरकार आरएसएस के हिन्दुत्व के एजेंडे को लागू कर रही है।’
सारी समस्याओं का हल सैन्य संघर्ष नहीं हो सकता
इमरान ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि भारत गरीबी को खत्म करने के लिए कुछ करे, बजाय इसके कि वह दुनिया को साबित करे कि हिन्दू दौड़ में सबसे आगे हैं। सारी समस्याओं का हल सैन्य संघर्ष नहीं हो सकता। भारत को यह समझना चाहिए कि बढ़ती नफरत से क्षेत्र में रक्तपात बढ़ेगा।’
गौरतलब है कि भारत लगातार पाकिस्तान से कहता रहा है कि आतंकवाद और बातचीत साथ नहीं चल सकतीं। भारत लगातार पाकिस्तान को आतंकवाद पर लगाम लगाने की चेतावनी भी दे रहा है। खासकर ऐसे संगठनों को, जिन्हें संयुक्त राष्ट्र की तरफ से आतंकी संगठन करार दिया गया है।
इमरान के प्रस्ताव पर भारत की ओर से कोई बयान नहीं
पाकिस्तानी पीएम की ओर से दिए गए इस प्रस्ताव पर अभी भारत की तरफ से बयान नहीं जारी किया गया है। हालांकि, माना जा रहा है कि भारत ऐसी किसी भी मांग को मानने से पहले 2008 मुंबई आतंकी हमलों, पठानकोट, उरी और पुलवामा हमलों के दोषियों को सजा देने की मांग उठा सकता है। इन हमलों के बाद से ही भारत अब तक दो बार पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक कर चुका है।