इस्लामाबाद, 31 मार्च। पाकिस्तान में जारी राजनीतिक अस्थिरता के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान सत्ता पर कितने दिन और काबिज रहेंगे, यह तो वक्त बताएगा। फिलहाल इमरान को कुछ दिन की मोहलत और मिल गई है क्योंकि नेशनल असेंबली तीन अप्रैल तक
विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित
नेशनल असेंबली का सत्र गुरुवार को शुरू होते ही विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने सदन की कार्यवाही तीन अप्रैल तक स्थगित कर दी गई। अब विपक्षी दलों की ओर से इमरान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर उसी दिन चर्चा होगी।
इमरान खान राष्ट्र को संबोधित करेंगे
इस बीच इमरान खान ने आज रात राष्ट्र को संबोधित करने का एलान भी किया है। बुधवार को भी वह राष्ट्र को संबोधित करने वाले थे, लेकिन शाम को उनका संबोधन अचानक स्थगित कर दिया गया था। इसलिए आज सभी की निगाहें इमरान के संबोधन पर टिकी हुई हैं।
आशंका जताई जा रही है कि इमरान अपने संबोधन में इमरजेंसी लगाने जैसा सख्त कदम भी उठा सकते हैं। इमरान सरकार के मंत्री और उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता उनके इस्तीफे की अटकलों को खारिज करते आए हैं। लेकिन फौज के दबाव में इमरान ऐसा कदम भी उठा सकते हैं।
अमेरिका ने खारिज किया इमरान का दावा
उधर सरकार के खिलाफ षडयंत्र में ‘विदेशी ताकत’ का हाथ होने का इमरान का दावा अमेरिका ने खारिज कर दिया है। अमेरिका ने कहा है कि उसने पाकिस्तान की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर पाकिस्तान को कोई पत्र नहीं भेजा है। साथ ही अमेरिका ने इमरान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में शामिल होने के आरोपों का खंडन करने की मांग भी की है।
मरियम का तंज – खुद के खिलाफ साजिश में हिस्सा क्यों ले रहे इमरान?
वहीं पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी और विपक्ष की नेता मरियम नवाज ने इमरान खान पर तंज कसते हुए कहा, ‘इमरान कह रहे हैं कि उनकी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए अंतरराष्ट्रीय रची जा रही है तो फिर वो खुद इस साजिश का हिस्सा क्यों बन रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि इमरान को डर है कि उनके हटने के बाद उनके अपराध सामने आ जाएंगे।
इमरान खान को दे देना चाहिए इस्तीफा : बिलावल
इसी क्रम में प्रमुख विपक्षी दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के चेयरमैन और पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो के पुत्र बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा है कि विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव किसी भी हाल में वापस नहीं लेने वाला है। उन्होंने कहा कि वह इमरान खान को केवल इस्तीफा देने की सलाह दे रहे हैं।
आखिरी दांव भी फेल, संसद भंग करने का इमरान का प्रस्ताव खारिज
इसके पूर्व अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले चला गया इमरान खान का आखिरी दांव भी फेल हो गया, जब विपक्ष ने संसद भंग करने का उनका प्रस्ताव खारिज कर दिया। विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने कहा कि वे किसी भी कीमत पर अविश्वास प्रस्ताव लाकर ही रहेंगे।